1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहत अली खान पर फेमा लगा

१९ फ़रवरी २०११

भारत के डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी गायक राहत अली के खिलाफ फेमा और कस्टम एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. उनके मैनेजर मारूफ पर भी केस बनाया गया है. दोनों के पास से अमेरिकी करंसी मिली थी.

https://p.dw.com/p/10KSX
राहत फतेह अली खानतस्वीर: AP

13 फरवरी को राहत अली खान और उनके मैनेजर मारूफ को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा गया था. इस बारे में डीआरआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के साथ मिलकर जांच कर रहा था.

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को अपनी जांच पूरी होने के बाद डीआरआई ने मामले को कस्टम कमिशनर (एयरपोर्ट) के पास भेज दिया है.

इस मामले में कस्टम कमिशनर को फैसला करना है. वह राहत अली खान पर भारी जुर्माना लगा सकते हैं. इस मामले के लपेटे में आए इवेंट मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव और विदेशी करंसी के दो डीलरों के खिलाफ फिलहाल जांच जारी है.

विदेशी करंसी के बारे में डीआरआई ने राहत और उनके मैनेजर से लंबी पूछताछ की थी. 11 घंटे चली पूछताछ में उनसे भारत और विदेशों में हुए शो के अलावा पैसे के लेनदेन के तरीकों के बारे में भी सवाल पूछे गए. राहत के शो कराने वाले और उनसे जुड़े कई और लोगों से भी पूछताछ की गई. जांच एजेंसी ने मुंबई में श्रीवास्तव की कंपनी आईलाइन टेलीफिल्म्स एंड इवेंट पर भी छापा मारा.

जांच से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कंपनी के दफ्तर से 51 लाख रुपये कैश बरामद हुए. साथ ही वहां से कई दस्तावेज भी मिले जो राहत अली के खिलाफ मामला बनाने में मददगार साबित हुए.

नियमों के मुताबिक कोई व्यक्ति पांच हजार अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकता. अगर उसके पास इससे ज्यादा पैसा है तो यात्रा से पहले उसे इसकी जानकारी कस्टम अधिकारियों को देनी होती है. सूत्र बताते हैं कि एक इवेंट मैनेजर ने राहत को भारतीय और अमेरिकी करंसी में ही पेमेंट की थी लेकिन ये लोग अवैध तरीके से रुपये को डॉलर में बदल रहे थे.

राहत अली खान को फिलहाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायकों में माना जाता है. इसी साल उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगिंग का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें