1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहत से फिर हुई पूछताछ

१८ फ़रवरी २०११

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान से भारत में राजस्व निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को एक बार फिर पूछताछ की. राहत लाखों डॉलर नकद लेकर भारत से जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया. बाद में रिहा कर दिए गए.

https://p.dw.com/p/10JKW
तस्वीर: AP

निदेशालय सूत्रों ने बताया कि राहत के अलावा चार और लोगों से भी पूछताछ की गई है. इनमें राहत के मैनेजर मारूफ, चित्रेश श्रीवास्तव और मुंबई की एक कंपनी के दो अधिकारी शामिल हैं. अधिकारियों ने इन लोगों के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं. राहत रविवार को करीब सवा लाख डॉलर लेकर दिल्ली से दुबई होते हुए लाहौर जा रहे थे, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

निदेशालय सूत्रों का कहना है कि 37 साल के पाकिस्तानी गायक और उनके दो साथियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. गायक और उनके साथियों से गुरुवार देर रात तक पूछताछ होती रही.

राहत फतेह अली को हिरासत में लिए जाने के साथ ही मुंबई में आईलाइन टेलीफिल्म एंड ईवेन्ट्स के दफ्तर में छापेमारी की गई. यह दफ्तर चित्रेश श्रीवास्तव का है, जो बॉलीवुड गायक आदेश श्रीवास्तव के बड़े भाई हैं. रिपोर्टें हैं कि मुंबई में जांच के दौरान 51 लाख रुपये नकद मिले.

राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सरकार ने मामले में दखल दिया और भारत से अपील की कि उन्हें छोड़ दिया जाए. राहत की रिहाई के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को फोन करके शुक्रिया कहा.

भारत में नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 5,000 डॉलर नकद और इतनी ही राशि दूसरे मद में ले जा सकता है. इससे ज्यादा रकम होने पर उसे इसकी पूर्व सूचना देनी होती है. राहत फतेह अली का भारत का वीजा 14 फरवरी को खत्म हो रहा था. लेकिन अधिकारियों ने जांच को देखते हुए इसे 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है.

पिछले साल राहत फतेह अली का दिल तो बच्चा है जी गीत जबरदस्त हिट रहा है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी