1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहत की रिहाईः पाकिस्तान ने कहा, शुक्रिया

१५ फ़रवरी २०११

चर्चित गायक राहत फतेह अली खान के रिहा होने पर पाकिस्तान ने भारत का शुक्रिया अदा किया है. पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने इस मामले में भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को धन्यवाद दिया.

https://p.dw.com/p/10HSB
तस्वीर: AP

भारी भरकम नकदी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए और बाद में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी गायक राहत अली खान को बाद में रिहा कर दिया गया. उनके पास से करीब सवा लाख अमेरिकी डॉलर (50 लाख रुपये से ज्यादा) नकद पाया गया.

राहत को राहत मिलने के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने पी चिदंबरम को फोन किया. उन्होंने भारतीय मंत्री को शुक्रिया कहा. राजस्व अधिकारियों की गहरी पूछताछ के बाद सोमवार देर रात राहत को रिहा कर दिया गया. हालांकि उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और उन्हें फिलहाल भारत छोड़ने की इजाजत नहीं है. उन्हें गुरुवार को फिर रिपोर्ट करनी है.

राहत फतेह अली खान और उनका दल रविवार को दिल्ली से दुबई होते हुए कराची की फ्लाइट ले रहे थे. उसी दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. उनके पास भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली. भारत में एक सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा देश से बाहर ले जाना अपराध है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें