1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 60 से अधिक मौतें

आमिर अंसारी
१२ जुलाई २०२२

गुजरात में बीते दिनों भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ प्रभावित छह जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सरकार ने बारिश से प्रभावित 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है.

https://p.dw.com/p/4DyxA
तस्वीर: Ajit Solanki/AA/picture alliance

गुजरात सरकार के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे तक राज्य के नर्मदा-डेडीयापाडा में 442 मिलीमीटर बारिश हुई, सूरत-उमरपाड़ा में 345 मिमी, वलसाड-कपराड़ा में 216 मिमी और डांग में 142 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी घरों के अंदर भर गया और घर के सामान पानी में डूब गए. सोमवार को ही अंबिका नदी के तट पर अचानक आई बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. उन्हें बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक ने चेतक हेलीकॉप्टर के मदद से एक अभियान चलाया लेकिन तेज हवाओं और भारी बारिश से ऑपरेशन में दिक्कत पेश आई. हालांकि बाद में 16 लोगों को तटरक्षक दल ने बचा लिया.

राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, "पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. गुजरात में बिजली गिरने, डूबने, दीवार गिरने आदि जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में एक जून से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है."

बाढ़ के पानी में डूबा कैंसर अस्पताल, सड़क किनारे मरीजों का इलाज

गुजरात के छह जिलों में बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नवसारी और वलसाड जिले प्रभावित हुए हैं. अहमदाबाद के पॉश इलाके में भी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए और पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस गया. अहमदाबाद में रविवार रात को 219 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे कई आवासीय क्षेत्रों और अंडरपास व सड़कों पर पानी जमा हो गया. शहर के कई क्षेत्र पानी में डूबे हुए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उसके मुताबिक दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. विभाग का कहना है कि बारिश की तीव्रता 15 जुलाई तक कम हो जाएगी.

दुनिया के एक चौथाई लोग सदी की सबसे भयानक बाढ़ के खतरे में

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बाढ़ के हालात पर बात की. शाह ने ट्वीट किया, "गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री से बात की और मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, एसडीआरफ व एनडीआरएफ प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं."

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पटेल से बातचीत की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीमें और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 16 टीमें बचाव अभियान कार्य में जुटी हुई हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी