1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी का फ्रांस दौरा: हो सकती है बड़ी डील की घोषणा

आमिर अंसारी
१२ जुलाई २०२३

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मुख्‍य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. मोदी के दौरे के दौरान सबमरीन डील का ऐलान संभव है.

https://p.dw.com/p/4TkoC
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीतस्वीर: Gonzalo Fuentes/REUTERS

मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं. वो इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम बैस्टिल डे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उनकी यात्रा के दौरान 90 हजार करोड़ रुपये की रक्षा डील को मंजूरी मिल सकती है.

मोदी का बैस्टिल डे परेड में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होना एक दुर्लभ मौका है क्योंकि फ्रांस हर साल बैस्टिल डे परेड में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए नहीं जाना जाता है.

1789 की फ्रांस की क्रांति की याद में बैस्टिल दिवस के मौके पर पेरिस के राजपथ यानी शों-जे लीजे रोड पर परेड निकाली जाती है.

एससीओ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल

मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है. पिछले दिनों भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों के राजनयिक सलाहकार इमानुएल बोन से मुलाकात की थी. इसके बाद दूतावास की ओर से ट्वीट में कहा गया था कि इस साझेदारी में रक्षा, ऊर्जा, स्पेस, नई तकनीक का एजेंडा शामिल है.

रक्षा सौदों पर नजर

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान भारत फ्रांस के साथ 26 राफाल एम लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बियों की खरीद को लेकर समझौता कर सकता है. यह सौदा करीब 90 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान इन सौदों की घोषणा हो सकती है.

इस सौदे में 26 राफाल एम लड़ाकू विमान में 22 फाइटर जेट सिंगल सीटर होंगे, वहीं चार डबल सीटर ट्रेनिंग जेट होंगे.  राफाल एम लड़ाकू विमानों को भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट करियर्स पर तैनात किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएनएस विक्रांत पर इन जेट्स को तैनात किया जा सकता है, फिलहाल इस पर रूसी मिग-29 तैनात है.

प्रधानमंत्री के ऐलान के पहले रक्षा अधिग्रहण समिति से इसकी मंजूरी जरूरी है. माना जा रहा है कि गुरूवार को इसकी मंजूरी मिल सकती है.

अमेरिकी कांग्रेस में मोदी: मिलकर दुनिया को बेहतर भविष्य देंगे

मनमोहन सिंह भी मुख्य अतिथि बन चुके हैं

साल 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैस्टिल डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

इस साल भारतीय वायुसेना के विमानों समेत भारत की तीनों सेनाओं की एक टुकड़ी बैस्टिल डे परेड में भाग लेगी. यात्रा के दौरान मोदी की राष्ट्रपति माक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों समेत फ्रांस के पूरे राजनीतिक नेतृत्व के साथ बातचीत करने की संभावना है. मोदी फ्रांस के उद्योगपतियों के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं और उनके सम्मान में फ्रांस राजकीय भोज का भी आयोजन कर सकता है.