1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेर्था बर्लिन को रौंदकर म्यूनिख मजबूत

१६ अक्टूबर २०११

फ्रांक रिबेरी ने एक गोल किया, दो गोल बनाए और एक पेनल्टी खाई. उनकी इस सारी कवायद का नतीजा यह निकला कि हेर्था बर्लिन को 4-0 से हराकर म्यूनिख की बुंडेसलीगा में स्थिति बेहद मजबूत हो गई है. वैसे यह मैच बड़ी उथल पुथल वाला रहा.

https://p.dw.com/p/12sz4
तस्वीर: dapd

म्यूनिख और बर्लिन के इस मैच के दौरान छह पेनल्टी दी गईं और तीन रेड कार्ड दिखाए गए. ऐसे घमासान मुकाबले को म्यूनिख ने चार गोल के अंतर से जीता.

घमासान की शुरुआत पांचवें मिनट में ही हो गई थी जब रिबेरी के बनाए गोल को मारियो गोमेज ने जुटाया. दो ही मिनट बाद रिबेरी ने खुद भी गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया. और उसके बाद 13वें मिनट में रिबेरी की ही बनाई गेंद पर बास्टियान श्वाइनश्टाइगर को भी गोल करने का मौका मिला. 68वें मिनट में गोमेज ने चौथा गोल किया. गोमेज का यह सीजन का 10वां गोल था.

FC Bayern Muenchen vs. Hertha BSC Bastian Schweinsteiger und Thomas Mueller Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

बायर्न का कमाल जारी

बायर्न के कोच युप हेनेक्स ने कहा, "हम अब भी गोल करने के बहुत सारे मौके चूक रहे हैं. लेकिन मुझे कहना होगा कि मेरी टीम पूरे ध्यान के साथ खेल रही है और सबसे बड़ी बात है कि वे जीत के भूखे नजर आते हैं."

Fußball Bundesliga FC Schalke 04 - 1. FC Kaiserslautern Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह लगातार 12वां मैच था जब बायर्न म्यूनिख ने एक भी गोल नहीं खाया. अब उसे चैंपियंस लीग में मंगलवार को नेपोली के खिलाफ खेलना है. और टीम विश्वास से लबालब है. गोमेज ने कहा, "अगर हम इसी तरह खेलते रहे तो हम ही चैंपियन होंगे."

म्यूनिख की इस जीत के साथ ही दूसरे नंबर की टीम मोएन्शग्लाडबाख से उसका अंतर 5 अंक का हो गया है. ग्लाडबाख लेवरकुजेन से पार नहीं पा सका और उनका मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा.

शनिवार का दिन आग्सबुर्ग के लिए बड़ा अच्छा रहा. उसने अपना पहला मैच जीता. आग्सबुर्ग ने माइंत्स को 1-0 से हराया. उसके लिएयान-इंगवेर कालसेन-ब्रैकर ने 88वें मिनट में गोल किया. आग्सबुर्ग के कोच योस लुहूके ने कहा, "यह हमारी टीम के लिए और उससे भी बढ़कर, हमारे फैन्स के लिए शानदार है. किस्मत का थोड़ा सा साथ मिला और हमने खुद को इस जीत का हकदार साबित किया. बहुत बड़ी राहत है."

एक और घमासान

शनिवार को ही काएजर्सलाउटर्न और शाल्के के बीच भी घमासान मुकाबला हुआ. दोनों टीमों को एक एक पेनल्टी मिली. और एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया. लेकिन आखिर में काएजर्सलाउटर्न ने 2-1 से मैच जीत लिया. दोर्गे रोस्तांज कुएमाशा ने 72वें मिनट में विजयी गोल किया. उससे पहले 30वें मिनट में कप्तान क्रिस्टियान टिफेर्ट ने एक गोल किया था लेकिन शाल्के ने 62वें मिनट में यह गोल उतार दिया.

जीत से राहत महसूस कर रहे टिफेर्ट ने हालांकि रेफरी के फैसलों पर नाराजगी जताई.

अन्य मुकाबलों में श्टुटगार्ट ने होफेनहाइम को 2-0 से हराया जबकि न्यूरेमबर्ग 1-2 से वोल्फ्सबुर्ग से हार गया.

रिपोर्टः एपी/एएफपी/डीपीए/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी