1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लाडबाख और ब्रेमन के साथ डॉर्टमुंड भी दूसरे नंबर पर

१५ अक्टूबर २०११

मैच दूसरे हाफ में था और डॉर्टमुंड एक गोल करके जीत की ओर बढ़ रहा था. ओवोमोयेला ने एक गोल और किया और ब्रेमन पर डॉर्टमुंड की जीत पर पक्की मुहर लगा दी. जर्मनी की बुंडसलीगा दिलचस्प दौर में पहुंच गई है.

https://p.dw.com/p/12sde
तस्वीर: dapd

डॉर्टमुंड ने ब्रेमन को 2-0 से हराया. पेरिसिच ने 42वें मिनट में ब्रेमन के डिफेंडर सोक्राटिस को छकाते हुए खाता खोला. देखने वाले मान चुके थे कि गेंद पेनल्टी एरिया में चली गई है लेकिन पेरिसिच ने एकदम किनारे पर उसे रोका और फिर गोल की ओर उछाल दिया. गेंद नेट की छत से लगी. यह शॉट किसी के बस का नहीं था.

Fussball Werder Bremen - Borussia Dortmund
तस्वीर: dapd

हालांकि इस तरह का आक्रामक खेल क्रोएशिया के पेरिसिच को महंगा पड़ा. उन्हें गोल करने से सिर्फ तीन मिनट पहले फाउल के लिए चेतावनी दी गई थी. 47वें मिनट में उन्हें दूसरा पीला कार्ड दिखा दिया गया. उन्हें मैदान से बाहर हो जाना पड़ा.

इस मैच में डॉर्टमुंड के डिफेंटर पट्रिक ओवोमोयेला ने भी वापसी की. चोट की वजह से मैदान से बाहर रहे ओवोमोयेला ने 72वें मिनट में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ गोल किया. मैच के बाद उन्होंने कहा,"इस तरह की बातें आप सिर्फ ख्वाब में सोचते हैं. फुटबॉल में ही ऐसी कहानियां लिखी जाती हैं." ब्रेमन और मोएन्शनग्लाडबाख के भी 16-16 अंक हैं और ये भी दूसरे नंबर पर हैं.

इस जीत के साथ ही डॉर्टमुंड दूसरे नंबर पर आ गया है. वह बायर्न म्यूनिख से तीन अंक पीछे है. ब्रेमन के कोच थोमास शाफ की टीम के लिए अपने मैदान पर सीजन की यह पहली हार है. उन्होंने कहा, "हम बहुत ही खराब खेले. यह बड़ी निराशा है. दूसरे हाफ में तो खिलाड़ियों में कोई आत्मविश्वास ही नहीं था."

Fussball Werder Bremen - Borussia Dortmund
तस्वीर: dapd

डॉर्टमुंड के कोच युएर्गन क्लोप ने खुशी खुशी अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. लेकिन उन्होंने माना कि किस्मत ने भी साथ दिया. क्लोप ने कहा, "हमने अच्छे बचाव किए. और थोड़ा किस्मत का भी साथ रहा. मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे."

रिपोर्टः रॉयटर्स/एपी/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें