1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग को इंग्लैंड दौरे के लिए वापसी की उम्मीद

१७ मई २०११

भारत के चोटिल सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उम्मीद है कि वह जुलाई में शुरू होने वाले इंग्लैंड के दौरे के लिए भले चंगे हो जाएंगे. डेल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान सहवाग को बीच में ही आईपीएल छोड़ना पड़ा.

https://p.dw.com/p/11HaY
Virender Sehwag named for the Padma shri award for sports in New Delhi Der indische Cricketspieler Virender Sehwag, der für die hohe indische Auszeichnung Padma Shri Awards nominiert wurde
तस्वीर: UNI

सहवाग का पिछले हफ्ते लंदन में कंधे का ऑपरेशन हुआ. उन्हें 4 जून से शुरू हो रहे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारत के टैबलॉयड अखबार मिड डे में सहवाग के हवाले से कहा गया है, "मैं सोचता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल पाऊंगा. यही वजह है कि मैंने आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स के लिए खेलना बंद किया और कंधे के ऑपरेशन के लिए लंदन चला आया."

भारत को इंग्लैंड में चार टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने हैं. दोनों देशों की टेस्ट सीरीज 21 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हो रही है. 32 वर्षीय सहवाग ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैच खेले, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद उन्होंने लंदन जाने का फैसला किया. दिल्ली की टीम को इस बार आईपीएल में 13 मैचों में नौ बार हार का सामना करना पड़ा.

सहवाग ने टेस्ट में 7,694 और वनडे में 7,760 रन बनाए हैं. उनका कहना है कि वह आठ हफ्तों में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद रखते हैं. उनके मुताबिक, "मैं छह हफ्तों बाद चेक अप के लिए लंदन लौटूंगा. छह से आठ हफ्तों में मुझे फिट हो जाना चाहिए." सहवाग ने कहा कि वह दिन ब दिन बेहतर महसूस कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी