1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शांति भूषण वाली सीडी से छेडछाड़ नहीं हुई

२१ अप्रैल २०११

लोकपाल बिल मसौदा समिति के सदस्य और पूर्व सांसद शांति भूषण की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उन पर एक सीडी के जरिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीडी सही है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

https://p.dw.com/p/111ja
तस्वीर: Bilderbox

सीडी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ वकील शांति भूषण के बीच हुई बातचीत दर्ज है. बातचीत के आधार पर शांति भूषण पर भ्रष्टाचार के एक मामले में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. शांति भूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि सीडी से छेड़छाड़ की गई. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई.

Amar Singh
अमर सिंह भी सीडी मेंतस्वीर: UNI

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीडी को परीक्षण के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस लैबोट्ररी भेजा गया. सीडी की जांच हो चुकी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीडी में किसी भी तरह की छेड़छाड़ के सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस सूत्र ने कहा, ''रिकॉर्डिंग धाराप्रवाह ढंग से हुई है. एक भी ऐसा मौका नहीं है जहां बातचीत में कोई बाधा है.''

शांति भूषण का आरोप था कि सीडी में दर्ज बातचीत को कंप्यूटर और एडिटिंग सॉफ्टवेयरों के जरिए एडिट किया गया है. शांति भूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाई गई लोकपाल बिल मसौदा समिति में शामिल हैं. कुछ लोगों का कहना है कि शांति भूषण खुद भ्रष्टाचार के मामले में शामिल हैं, लिहाजा उन्हें समिति से हटाया जाना चाहिए. आरोपों के बीच ही सीडी भी सामने आई.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी