1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोजर फेडरर की हैरतअंगेज हार

१५ अप्रैल २०११

रोजर फेडरर को इस तरह हारते देखना उनके फैन्स तो क्या उनके आलोचकों के लिए भी दुखदायी होगा. यूं तो मोनाको की मिट्टी पर फेडरर कभी नहीं जीते लेकिन महानतम खिलाड़ी का ऐसा हाल होगा, किसने सोचा था.

https://p.dw.com/p/10uKp
तस्वीर: AP

मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में फेडरर 6-4, 6-4 से सीधे सेटों में हार गए. उन्हें हराया ऑस्ट्रिया के योएर्गेन मेल्तसर ने.

स्विट्जरलैंड का यह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अपने पहले दो मैचों में भी ढीला ढाला सा ही नजर आया था. लेकिन क्वार्टर फाइनल में मेल्तसर के सामने तो फेडरर नौसिखियों की तरह खेले.

टूर्नामेंट में सातवीं सीड पाए मेल्तसर ने पहले सेट में 3-2 पर फेडरर की सर्विस तोड़ दी और फिर बड़ी आसानी से सेट पर कब्जा कर लिया.

रोजर फेडरर ने अपना पिछला टूर्नामेंट साल की शुरुआत में दोहा में जीता था. यहां लोग उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल में उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफाएल नडाल और रोजर फेडरर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन मेल्तसर के हैरतअंगेज कारनामे ने सब कुछ बदल दिया.

अब टेनिस फैन्स अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन का इंतजार करेंगे और फेडरर की वापसी का भी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें