1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"फेडरर का अब नंबर 1 बनना मुश्किल"

२३ मार्च २०११

टेनिस इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी समझे जाने वाले रोजर फेडरर के तीसरे नंबर पर चले जाने के बाद बड़े टेनिस सितारों को लगता है कि वह अब कभी भी सिरमौर नहीं बन सकते. मार्टिना नवरातिलोवा कहती हैं कि ऐसा मुश्किल है.

https://p.dw.com/p/10gA8
मार्टिना नवरातिलोवातस्वीर: AP

नवरातिलोवा का कहना है कि फेडरर के अंदर अब भी इतनी ऊर्जा और इतनी टेनिस बची है कि वह ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं लेकिन उनका अब नंबर वन बन पाना बहुत मुश्किल है. लंबे वक्त से स्पेन के रफाएल नडाल फेडरर को पीछे छोड़ कर टेनिस की गद्दी पर बैठे हैं, जबकि दूसरा नंबर सर्बिया के नोवान जोकोविच ने कब्जा कर लिया है. फेडरर अब तीसरे नंबर पर हैं.

Roger Federer gewinnt Australian Open Flash-Galerie
तस्वीर: AP

फेडरर ने लगातार पांच बार अमेरिकी ओपन और पांच बार विम्बलडन जीता है. उनके नाम कुल 16 ग्रैंड स्लैम हैं, जो किसी भी दूसरे टेनिस खिलाड़ी से ज्यादा है और वह लगातार 237 हफ्तों तक दुनिया के पहले नंबर के टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन चारों ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं.

बेमिसाल टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं मार्टिना नवरातिलोवा का सिर्फ 29 साल के फेडरर के बारे में कहना है, "मुझे नहीं लगता कि वह कभी भी वैसा खेल पाएंगे, जैसा तीन या चार साल पहले खेलते थे. मैं यह नहीं कहती कि वह फिर से ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकते लेकिन दोबारा नंबर 1 बनना उनके लिए मुश्किल है."

उनका कहना है, "नडाल लगातार शीर्ष पर हैं और जोकोविच में भी आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है. इस सीजन में उन्होंने फेडरर को तीन मैच हराए हैं. फेडरर उनसे अमेरिकी ओपन में भी हारे हैं."

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें