1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूपीए पार्टी में डीएमके की तरफ से बालू

Priya Esselborn२२ मई २०११

विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने और दो वरिष्ठ नेताओं के जेल पहुंचने के बाद डीएमके यूपीए के सालाना जश्न में सिर्फ नाम के लिए शामिल हो रहा है. उसका कोई मंत्री वहां नहीं जाएगा और सिर्फ टीआर बालू नजर आएंगे.

https://p.dw.com/p/11LCs
तस्वीर: UNI

यूपीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पर आज शाम आयोजन हो रहा है. 18 सांसदों वाली डीएमके यूपीए गठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन इन दिनों वह बुरे दौर से गुजर रही है और इसका असर इस पार्टी पर भी दिखेगा. संसद में पार्टी के नेता टीआर बालू को इस आयोजन में भेजा जा रहा है.

चेन्नई में जब पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि से पूछा गया कि यूपीए के आयोजन में पार्टी की तरफ से कौन जा रहा है, तो उन्होंने कहा, "डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू इसमें जाएंगे."

डीएमके दो वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और एमके अड़ागिरी इस पार्टी में नहीं जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कई बडे़ नेता इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.

करुणानिधि से जब कांग्रेस के साथ रिश्तों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "यह वैसा नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं."

पार्टी की सदस्य और अपनी बेटी कनिमोड़ी की गिरफ्तारी के बाद यूपीए के आयोजन में शामिल होने के मुद्दे पर करुणानिधि ने पार्टी के सदस्यों से विचार विमर्श किया. डीएमके के मंत्री और सांसद पिछली रात ही दिल्ली से चेन्नई पहुंचे हैं.

पार्टी की नेता कनीमोड़ी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं और सूत्रों ने बताया कि इस वजह से पार्टी ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है. करुणानिधि ने शुक्रवार को कहा कि वह वैसा ही महसूस कर रहे हैं, जैसा कोई भी बाप अपनी बेकसूर बेटी को इस हाल में देख कर महसूस करता. उन्होंने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ भविष्य के रिश्तों पर सोच रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी