1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी को जेल

२० मई २०११

सीबीआई की विशेष अदालत ने डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी की जमानत याचिका ठुकराई. फैसले के बाद 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी और डीएमके की सांसद कनिमोड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

https://p.dw.com/p/11KF0
तस्वीर: UNI

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के भीतर सीबीआई की विशेष कोर्ट का फैसला कनिमोड़ी की उम्मीदों पर वज्र की तरह टूटा. याचिका खारिज करने के साथ ही अदालत ने कनिमोड़ी को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. अदालत का हुक्म सुनते ही कोर्ट में मौजूद डीएमके के कार्यकर्ता जोर जोर से रोने लगे. कानून के डंडे ने कनिमोड़ी के भी आंसू निकाल दिए.

Ehemaliger Telekommunikationsminister Indiens Andimuthu Raja
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कनिमोड़ी और शरद कुमार पर स्पेक्ट्रम घोटाले की साजिश रचने का आरोप है. शरद कुमार कलइनार टीवी के प्रमुख हैं. स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही सीबाआई ने कनिमोड़ी और शरद कुमार के खिलाफ 25 अप्रैल को अतिरिक्त आरोप पत्र दायर किया. जांच एजेंसी ने 214 करोड़ रुपये के गैरकानूनी लेन देन का पता लगाने के बाद यह चार्जशीट दायर की.

शुक्रवार को अदालत ने अपराह्न एक बजे के बाद फैसला सुनाया. अदालती फैसले के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार और रविवार को अदालत बंद रहेगी, ऐसे में दोनों को कम से कम दो दिन जेल में बिताने ही पड़ेंगे. स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा समेत कई अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी