1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में भी बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

चारु कार्तिकेय
४ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हो गई है. सरकार ने लोगों को न घबराने और सावधानी बरतने को कहा है. विश्व बैंक ने वायरस से लड़ने के लिए कम आय वाले देशों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद की घोषणा की है.

https://p.dw.com/p/3YphK
Argentinien Buenos Aires | Coronavirus | Simulation im Labor
तस्वीर: Reuters/A. Marcarian

मंगलवार तीन मार्च को भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई. संक्रमित व्यक्ति एक इटैलियन सैलानी है जो अभी जयपुर में है. सबसे पहले संक्रमण का मामला दिल्ली में सामने आया था. दूसरा संक्रमित व्यक्ति बेंगलुरु का रहने वाला है, जो अब हैदराबाद में डॉक्टरों की निगरानी में है. शक है कि दिल्ली वाले मरीज से संपर्क में आये छह और लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. इन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में रखा गया है. 

लेकिन इन सब खबरों के बावजूद, केंद्र सरकार ने कहा है कि घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार ने स्थिति पर लगातार नजर रखी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि ये वायरस छींकने और खांसने के दौरान निकली बूंदों के संपर्क से फैलता है. इससे बचने के लिए कुछ एहतियात बरतने की जरूरत है, जैसे किसी संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाये रखना, हाथों को दिन में कई बार धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना. 

विश्व में कोरोना वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को दक्षिण कोरिया में 500 नए मामले सामने आये और इटली में रातों रात मरने वालों की संख्या 79 हो गई. पूरी दुनिया में अभी तक 3000 से भी ज्यादा लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं. अर्जेंटीना और चिली ने अपने यहां वायरस के पहले मामलों की घोषणा की है और स्पेन ने वहां हुई पहली मौत की. जापान में संक्रमण के मामले 1,000 पर पहुंच गए हैं और वायरस के फैलने से ओलंपिक की मेजबानी करने की जापान की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन जापान की सरकार ने अभी तक ओलंपिक को टालने की घोषणा नहीं की है और तैयारियों को जारी रखा है. 

Coronavirus in Japan
तस्वीर: picture alliance/AP Images

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क, दस्तानों और दूसरे सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी को लेकर चिंता जताई है. संगठन के मुखिया टेड्रोस एधानोम गेब्रेयस ने एक संदेश में पूरी दुनिया में लोगों से अपील की है कि वे इन उपकरणों को जमाखोरी बंद करें क्योंकि इससे डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों की ठीक से देखभाल करने में दिक्कत हो रही है. 

विश्व बैंक ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कम आय वाले देशों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद की घोषणा की है. बैंक के प्रमुख डेविड मालपास ने कहा है कि ये धनराशि सीधे विकासशील देशों को जाएगी ताकि वे अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर सकें.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी