1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

60 देशों में कोरोना वायरस का कहर

२ मार्च २०२०

फ्रांस का मशहूर लूव्र म्यूजियम कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया है. यह म्यूजियम आग और युद्ध तक झेल चुका है लेकिन अब एक वायरस ने इसे बंद होने को मजबूर कर दिया है.

https://p.dw.com/p/3Yj2R
Thailand Coronavirus
तस्वीर: Getty Images/AFP/

दुनिया का सबसे बड़ा कला संग्रहालय लूव्र म्यूजिमय कोरोना वायरस के संकट के कारण बंद कर दिया गया है. फ्रांस में कोरोना वायरस कोविड-19 के 100 नए मामले आने के बाद म्यूजियम को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसी कला संग्रहालय में इटली के मशहूर पेंटर लियोनार्डो दा विंची की पेंटिंग मोना लीसा रखी गई है. म्यूजियम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए इसे बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि म्यूजियम की कमेटी एक और बैठक करेगी और आगे का फैसला लिया जाएगा.

फ्रांस समेत दुनिया के कई देश कोविड-19 से जूझ रहे हैं. इस वायरस के कारण तीन हजार के करीब लोगों की मौत हो गई है, जबकि 86,000 लोग संक्रमित हुए हैं. फ्रांस में अधिकारियों ने लोगों से हाथ ना मिलाने को कहा है ताकि वायरस के फैलने से बचा जा सके. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा है कि उत्तरी पेरिस के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा, "वायरस अब हमारे क्षेत्र में आ गया है. मैं सिफारिश करता हूं कि लोग हाथ ना मिलाएं. अपने और प्रियजनों की रक्षा करें.”

जर्मनी में घबराहट में खरीदारी

जर्मनी के कई सुपर मार्केटों में लोग कोरोना वायरस के संकट के बीच घबराहट में खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि जर्मन मंत्रियों ने कोरोना वायरस के हिस्टीरिया को लेकर चेतावनी दी है. जर्मनी में कोरोना वायरस के 129 मामले सामने आ चुके हैं. नागरिक इस खौफ में खरीदारी कर रहे हैं कि कहीं उन्हें निगरानी के लिए 14 दिनों के लिए रख ना लिया जाए.

Deutschland Sonsbeck, NRW | Coronavirus | Leeres Regal in Supermarkt
कई जर्मन सुपर मार्केटों में जरूरी सामानों के रैक फटाफट खाली हो जा रहे हैं. तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Stoffel

वहीं इटली के लोंबार्डी क्षेत्र में 85 भारतीय छात्र निगरानी में रखे गए हैं. इटली में कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ दिनों में 17 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय छात्रों ने सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है. यह सभी छात्र इटली के पाविया यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, छात्रों में घबराहट उस वक्त बढ़ गई जब नॉन टीचिंग स्टॉफ कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे.

दूसरी ओर भारत के 100 मछुआरे ईरान में फंसे हुए हैं. केरल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दखल की मांग की है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर भारतीय मछुआरों के मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की है और उनकी वापसी कराने का आग्रह किया है.

एए/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore