1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक महिला क्रिकेट की तैयारी

२५ जून २०११

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार दोनों देश के लोग बेसब्री से करते हैं. जल्द ही ऐसे ही रोमांच के साथ महिला क्रिकेट भी देखने को मिल सकता है. इस आयोजन के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है.

https://p.dw.com/p/11jGS
Indian Foreign Secretary Nirupama Rao, left, shakes hand with her Pakistani counterpart Salman Bashir before the start of a delegation level meeting, in New Delhi, Thursday, Feb. 25, 2010. India and Pakistan held high-level peace talks Thursday for the first time since the 2008 Mumbai attacks in an effort to rebuild confidence and reduce tensions between the nuclear-armed rivals. (AP Photo/Manish Swarup)
तस्वीर: AP

इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत में एक मुद्दा महिला क्रिकेट भी रहा. रिपोर्टों के अनुसार दोनों देशों के विदेश सचिवों ने महिला क्रिकेट सीरीज शुरू करने पर चर्चा की. इसके अलावा एक महिला फोरम तैयार करने की बात भी की गई ताकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाया जा सके.

हालांकि दो दिन तक चली बैठक में मुख्य मुद्दा कश्मीर का रहा, लेकिन एक भारतीय अधिकारी ने बताया, "महिला क्रिकेट सीरीज शुरू करने पर एक प्रस्ताव दिया गया. दोनों देशों के बीच महिला फोरम शुरू करने पर अभी बातचीत हुई."

India's cricket player Sachin Tendulkar, left, looks on as Indian Prime Minister Manmohan Singh, right, and Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani, center, greet players and supporters ahead of the the Cricket World Cup semifinal match between Pakistan and India in Mohali, India, Wednesday, March 30, 2011. (AP Photo/Gurinder Osan)
तस्वीर: AP

शुक्रवार को खत्म हुई बैठक में ऐसे कई प्रस्ताव दिए गए जिसमें दोनों देशों के लोगों को संपर्क में लाया जाया सके. गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलना बंद कर दिया. 2009 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लाहौर में हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ना भेजने का फैसला किया गया था. अब महिला क्रिकेट के प्रस्ताव से रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.

इसी साल मार्च में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्योते पर वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए मोहाली पहुंचे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें