1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पर जीत एशेज से बड़ीः स्ट्रॉस

२५ मई २०११

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत को उसी के घर में हराने को एशेज सीरिज से ज्यादा बड़ी कामयाबी बता रहे हैं. स्ट्रॉस के मुताबिक अब वक्त आ गया है कि इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराना शुरू करे.

https://p.dw.com/p/11NY3
तस्वीर: ap

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. 2008 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इसी साल वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने वनडे में भी अपना लोहा मनवाया है. यही वजह है कि इंग्लैंड के कप्तान भारत पर जीत हासिल करके वाहवाही बटोरना चाहते हैं.

इंग्लैंड को लगातार दो बार एशेज सीरीज जिताने वाले एंड्रयू स्ट्रॉस का कहना है, "मैंने भारत को टेस्ट सीरीज में कभी नहीं हराया है. अगर हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनना चाहते हैं तो हमें भारत को हराना होगा. भारत की जमीन पर टीम इंडिया को हराना सबसे बड़ी चुनौती है." स्ट्रॉस की ख्वाहिश है कि उनकी टीम पहले आगामी टेस्ट जीते और फिर भारत को उसी की धरती पर हराए. इंग्लैंड को अक्टूबर में भारत का दौरा करना है.

usage Germany only, Verwendung nur in Deutschland
तस्वीर: picture-alliance/empics

इंग्लिश कप्तान कहते हैं, "हालांकि हम हमेशा एशेज को सम्मान देते हैं लेकिन अब इसके आगे देखने का समय आ गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका को देखिए, इन्हें हराना होगा. घर में भी और घर के बाहर भी." भारत के बाद टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. तीसरे नबंर पर इंग्लैंड है. भारत के 128 अंक हैं, दक्षिण अफ्रीका के 117 और इंग्लैंड के 115 प्वाइंट हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 21 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा. 31 अगस्त को एक टी20 खेलने के बाद दोनों टीमें तीन सितंबर से वनडे सीरीज खेलेंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी