1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड चैंपियन बनने के काबिल नहीं: स्ट्रॉस

२७ मार्च २०११

श्रीलंका के हाथों क्वार्टर फाइनल में रौंदी गई इंग्लैंड की टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी टीम के कार्यक्रम की आलोचना की है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

https://p.dw.com/p/10i2d
एंड्रयू स्ट्रॉसतस्वीर: ap

करारी हार के बाद स्ट्रॉस ने कहा कि उनकी टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा किया और उसके बाद सीधे वर्ल्ड कप में आना पड़ा, जो काफी मुश्किल काम था. उन्होंने कहा, "कार्यक्रम अच्छा नहीं था. इससे आपको सबसे अच्छा मौका नहीं मिलता. हालांकि यह हमारे खराब प्रदर्शन का बहाना नहीं है. लेकिन कार्यक्रम अलग होता तो हमारा प्रदर्शन भी अलग हो सकता था."

Flash-Galerie Cricket WM 2011 Australien England
बुरी बनी इंग्लैंड की गततस्वीर: AP

इंग्लैंड की टीम एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. इस साल ऑस्ट्रेलिया को एशेज हराकर उसने कुछ ख्वाब पाले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 6-1 से पीटा था. वर्ल्ड कप में भी उसका खराब प्रदर्शन जारी रहा और लीग ग्रुप में वह कोई बड़ा मैच नहीं जीत पाया.

क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की शर्मनाक हार ने कप्तान स्ट्रॉस पर भी सवाल उठा दिए हैं. हालांकि फिलहाल स्ट्रॉस ने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचा है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है. लेकिन टूर्नामेंट के बाद हमें चयनकर्ताओं के साथ बैठकर इस बात पर विचार करना होगा कि वनडे और टेस्ट दोनों ही स्वरूपों में भविष्य की टीम कैसी होगी."

स्ट्रॉस ने माना कि एशेज में जीत के बावजूद उनकी टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि वर्ल्ड चैंपियन बन सके. उन्होंने कहा, "एशेज के बाद से ही हालात मुश्किल होते चले गए. हमें चोटों से जूझना पड़ा. और खिलाड़ियों ने अपनी फॉर्म भी खो दी. हमने कुछ संघर्ष किया लेकिन हमारे अंदर आगे बढ़ने और टूर्नामेंट को जीतने की क्वालिटी ही नहीं थी. यह सच है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें