1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने की पाकिस्तान की प्रशंसा

२४ जून २०११

भारत ने अपने नाविकों की सुरक्षित रिहाई के लिए पाकिस्तान की तारीफ की है. एमवी सुएज पर सवार भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों के नाविकों को सोमाली डाकुओं ने अगवा कर लिया था. पाकिस्तान की मदद से रिहाई हो सकी.

https://p.dw.com/p/11ibE
तस्वीर: AP

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "हमें तसल्ली हुई है कि यह कठिन परीक्षा खत्म हो गई है और वे सुरक्षित हैं. जल्द ही वे अपने परिवार से मिलेंगे. हम पाकिस्तानी नौसेना की तत्पर मदद के लिए उनका आभार जताते हैं. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नाविकों की इस मदद के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं."

साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि कई देशों के करीब 500 अन्य नाविक सोमाली डाकुओं के कब्जे में हैं. उन्होंने अपील की समुद्री डाकुओं पर लगाम लगाने के लिए कई देशों को मिल कर काम करना चाहिए. "डाकुओं के आतंक के निपटने के लिए सभी को साथ मिल कर काम करना बहुत जरूरी है, खासकर उन 2 दर्जन से ज्यादा देशों की नौसेनाओं को, जो समुद्री डाकुओं से प्रभावित इलाके में सुरक्षा मुहैया कराते हैं."

एमवी सुएज के 22 सदस्यीय चालक दल को गुरुवार को कराची लाया गया. इनमें छह भारतीय भी थे, जो शुक्रवार को अपने घर लौट गए. इस जहाज के चालक दल में छह भारतीयों के अलावा चार पाकिस्तानी, एक श्रीलंकाई और 11 मिस्र के नागरिक भी थे. इन लोगों को डाकुओं ने करीब 10 महीने तक बंधक बना के रखा था. इनकी रिहाई तब हो सकी, जब पिछले सप्ताह सुमद्री लुटेरों को 20 लाख डॉलर की फिरौती दी गई.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी