1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लाटर का फीफा अध्यक्ष बनना तय

१ जून २०११

आज फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव है. एक ही आदमी मैदान में है और उसने चुनाव टालने की मांग खारिज कर दी है. लिहाजा उसे अध्यक्ष बनने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन फुटबॉल प्रेमी खुश होंगे क्या?

https://p.dw.com/p/11RwZ
जेप ब्लाटरतस्वीर: picture alliance/Pressefoto Ulmer

फीफा के मौजूदा अध्यक्ष जेप ब्लाटर ने चुनाव टालने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. आज वह चौथी बार फीफा प्रमुख चुने जाएंगे. हालांकि मंगलवार को भी जमकर ड्रामा हुआ.

उत्तर और दक्षिण अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों के संगठन (कॉनकाकाफ) के कार्यकारी अध्यक्ष लिजले ऑस्टिन ने महासचिव ब्लेजर को बर्खास्त कर दिया. लेकिन ब्लेजर ने कहा है कि वह पद पर बने रहेंगे.

संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष लिजले ऑस्टिन ने एक बयान जारी कर ब्लेजर की बर्खास्तगी का एलान किया. इससे पहले संगठन के पूर्व अध्यक्ष जैक वॉर्नर को भी निलंबित किया जा चुका है. वॉर्नर की जगह कार्यवाहक अध्यक्ष बने ऑस्टिन ने ब्लेजर को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें तुरंत प्रभाव से संगठन के महासचिव पद से हटाया जाता है.

इसके फौरन बाद ब्लेजर ने संगठन के मीडिया सेल की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि ऑस्टिन का कदम आधिकारिक नहीं है और वह पद पर मौजूद हैं.

अमेरिकी नागरिक ब्लेजर फीफा की एग्जेक्यूटिव कमेटी के सदस्य हैं. ऑस्टिन ने अपने पत्र में उनसे कहा है, "मैं समझता हूं कि आपने यह कहकर कैरेबियाई संघों का अपमान और मानहानि की है कि रिश्वतखोरी के लिए संघ के हर सदस्य की जांच हो रही थी."

Fragezeichen, Symbolbild
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 1.06.2011 और कोड 5405 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

ऑस्टिन ने ब्लेजर पर आरोप लगाया कि उन्होंने कॉनकाकाफ के पांच गैर निर्वाचित सदस्यों को गलत तरीके से कांग्रेस का सदस्य नियुक्त कर दिया. उन्होंने दोहराया कि ब्लेजर को शिकागो के वकीलों से जांच कराने का कोई अधिकार नहीं था. इसी जांच के आधार पर वॉर्नर को निलंबित किया गया.

अपने पत्र में ऑस्टिन ने कहा, "यह व्यवहार माफी लायक नहीं है. लगता है कि आप अब संगठन के महासचिव पद पर काम करने और इसके सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने के काबिल नहीं हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी