1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डरे हुए फुटबॉल प्रेमी और अड़े हुए ब्लाटर

Priya Esselborn३१ मई २०११

फुटबॉल जगत से आवाजें लगातार तेज होती जा रही है कि विवादों से घिरे विश्व फुटबॉल संगठन के अध्यक्ष ज्येप ब्लाटर फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की अपनी पेशकश छोड़ें और अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया जाए.

https://p.dw.com/p/11RVz
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन 75 वर्षीय ब्लाटर इन एतराजों पर ध्यान देने को कतई तैयार नहीं हैं. इस बीच फिफा के महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक, एमिरेट्स एयरलाईंस ने एक वक्तव्य में कहा है कि इस खेल के प्रशासन के इर्दगिर्द उठ रहे सवालों से वह बेचैन है. इससे पहले कोका कोला की ओर से कहा गया था कि भ्रष्टाचार के आरोप परेशान करने वाले हैं. जर्मन कंपनी ऐडिडस की ओर से कहा गया था कि इस विवाद से फुटबॉल को नुकसान पहुंच रहा है. एक अन्य प्रमुख साझीदार वीसा की ओर से भी ऐसे ही बयान आए थे. इसका मतलब है कि फिफा के 6 मुख्य स्पॉन्सरों में से चार ने निर्विरोध अध्यक्ष बनने की ब्लाटर की पहल का विरोध किया है. आज भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ट्रांसपारेंसी इंटरनेशनल की ओर से भी मांग की गई है कि अध्यक्ष का चुनाव रोका जाए.

कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सिलसिले में पूछे जाने पर झुंझलाते हुए ब्लाटर ने कहा था, "संकट? कैसा संकट?" चंद दिनों के अंदर पहले कतर पर आरोप लगे कि उसने पैसे देकर 2022 के विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को खरीदा है. फिर रिश्वतखोरी के आरोप में एशियाई फुटबॉल के अध्यक्ष मोहम्मद बिन हम्माम और फुटबॉल संघ के वरिष्ठ अधिकारी जैक वार्नर को निलंबित किया गया. बिन हम्माम विश्व फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पद के लिए सेप ब्लाटर के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी थे. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी इस बीच वापस ले ली है.

इस प्रकार ब्लाटर अब मैदान में अकेले उम्मीदवार रह गए हैं. उनका चुना जाना तभी रोका जा सकता है अगर 75 फीसदी के बहुमत के साथ फिफा कॉन्ग्रेस चुनाव को टाल दे. इसकी उम्मीद बहुत कम है, क्योंकि भले ही फुटबॉल फैन्स के बीच ब्लाटर की लोकप्रियता तलछट में हो, प्रतिनिधियों पर उनकी पकड़ मजबूत बनी हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी