1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेचैन करुणा बेटी से मिलने दिल्ली जाएंगे

२२ मई २०११

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि अपनी बेटी कनिमोड़ी से मिलने सोमवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरे में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नहीं मिलेंगे. 2जी घोटाले में कनिमोड़ी को जेल भेजा गया है.

https://p.dw.com/p/11LDw
तस्वीर: UNI

करुणानिधि से जब पूछा गया कि क्या वह सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, मैं (कनिमोड़ी से मिलने) दिल्ली जा रहूं." यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोनिया गांधी से भी मिलेंगे, उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई मौका मिल पाएगा."

आम तौर पर डीएमके अध्यक्ष जब भी दिल्ली जाते हैं, तो वह कांग्रेस अध्यक्ष से जरूर मिलते हैं. 2004 में जब से कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन हुआ है, तब से यह एक आम रिवायत बन गई है.

Indien M Karunanidhi
तस्वीर: UNI

इस बार करुणानिधि मुख्य तौर पर तिहाड़ जेल में बंद अपनी बेटी कनिमोड़ी से मिलने जा रहे हैं. 176 अरब रुपये के टेलीकॉम घोटाले के सिलसिले में अदालत के फैसले के बाद शुक्रवार को उन्हें जेल में डाल दिया गया. करुणानिधि की पत्नी राजाथी अम्मल ने शनिवार को तिहाड़ जाकर कनिमोड़ी से मुलाकात की.

करुणानिधि सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंच रहे हैं और शाम में चेन्नई लौट जाएंगे. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह जेल में अपनी बेटी से मिलेंगे या अदालत में. शनिवार को उन्होंने अपनी बेटी का बचाव करते हुए उसे निर्दोष बताया और कहा कि उसका एक ही कसूर है कि उसके कलईग्नार टीवी में शेयर हैं. उनका कहना था, "यह डीएमके और कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक के परिवार के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष से उठाया गया कदम है." उन्होंने कहा कि आखिरी लड़ाई वही जीतेंगे.

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है उन्होंने खुद कनिमोड़ी को कलईग्नार टीवी चैनल में पैसा लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दयालुअम्मल ने 2005 में सन टीवी के शेयर 100 करोड़ रुपये में बेचे.

करुणानिधि ने बिना ज्यादा जानकारी दिए बताया कि इस रकम में से 22.5 करोड़ रुपये टैक्स दिया गया, बाकी के पैसे बांट दिए गए. उन्होंने कहा, "मैंने उससे कहा कि दो करोड़ रुपये लगाकर वह कलईग्नार चैनल की शेयरहोल्डर बन जाए. शुरू में वह ऐसा नहीं चाहती थी लेकिन बाद में उसने मेरी सलाह मान ली. उसका बस इतना ही अपराध है."

43 साल की कनिमोड़ी पर आरोप है कि 2जी घोटाले से हासिल करोड़ों रुपये उन्होंने अपने कलईग्नार चैनल में लगा दिए. डीएमके प्रमुख का कहना है कि यह आम बात है कि किसी टीवी चैनल के शेयरहोल्डर उसके नफे नुकसान में तो भागीदारी करते हैं लेकिन रोजमर्रा के काम में दखल नहीं देते.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी