1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी का हिंदुत्व मौकापरस्त मुद्दाःजेटली

२६ मार्च २०११

विकीलीक्स की चपेट में एक बार फिर विपक्षी पार्टी बीजेपी आ गई है. विकीलीक्स के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अमेरिकी राजनयिक से बातचीत में कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ मौका भुनाने का एक मुद्दा है.

https://p.dw.com/p/10hp9
तस्वीर: AP

अरुण जेटली ने हिंदुत्व के सवाल पर कहा, यह बीजेपी के लिए हमेशा ही चर्चा का मुद्दा रहेगा. लेकिन जेटली ने इसे 'मौका भुनाने का मुद्दा' बताया. उन्होंने यह बात अमेरिकी दूतावास के अधिकारी रॉबर्ट ब्लेक से 6 मई 2005 में कहा.

जेटली हालांकि अपनी बात पर बने हुए हैं कि उन्होंने 'मौकापरस्त' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. ब्लेक के केबल में कहा गया, "भारत के उत्तर पूर्व में हिंदुत्व का मुद्दा काम करता है क्योंकि लोगों में बांग्लादेश से आने वाले गैर कानूनी मुस्लिम आप्रवासियों से चिंता है...भारत पाकिस्तान के रिश्तों में बेहतरी के कारण नई दिल्ली में हिंदु राष्ट्रवाद के मुद्दे को समर्थन नहीं मिल रहा है. लेकिन अगले आतंकी हमले के साथ यह बदल जाएगा. उदाहरण के लिए भारतीय संसद पर हमला."

Narendra Modi
'भड़काऊ' मोदीतस्वीर: UNI

द हिंदू अखबार में जारी विकिलीक्स के दस्तावेजों में यह बात सामने आई है. हालांकि जेटली का कहना है कि 2005 में हुई इस बातचीत के मुद्दे कुछ और हैं, "दस्तावेज में सीमा पार आतंकवाद, बांग्लादेश से आने वाले अवैध आप्रवासियों के मुद्दे और गुजरात के मुख्यमंत्री को अमेरिकी वीजा नहीं दिए जाने पर मैंने अपने विचार सामने रखे हैं."

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस मुद्दे पर बीजेपी से कहा, "जिनके घर शीशे के हों वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. खुद की गलतियां बूमरैंग की तरह लौट कर वार करती हैं."

जेटली और ब्लेक की बातचीत में यह भी सामने आया कि नरेन्द्र मोदी को वीजा नहीं दिया जाना पार्टी में एक अहम मुद्दा है. जेटली ने इस बात को भी माना कि मोदी 'भड़काऊ' व्यक्तित्व वाले हैं.

पिछले सप्ताह विकीलीक्स के खुलासे में पता चला था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अमेरिकी राजनयिक से कहा कि 2009 में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी भारत अमेरिकी परमाणु संधि को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी