1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिपाशा की फिल्म से खुश नहीं गोवा पुलिस

८ मई २०११

खूबसूरत समुद्री तटों के लिए मशहूर गोवा की रंगीन दुनिया की एक अलग ही तस्वीर पेश करने वाली फिल्म दम मारो दम से वहां की पुलिस भी खुश नहीं है. पुलिस का मानना है कि फिल्म में गोवा की गलत छवि पेश की गई है.

https://p.dw.com/p/11BSf
Die indische Bollywoodschauspielerin Bipasha Basu bei einer Werbeveranstaltung.
तस्वीर: UNI

पश्चिमी राज्य के पुलिस महानिदेशक भीमसेन बस्सी इस फिल्म में दिखाई गई छवि को गलत मानते हैं. उन्होंने कहा, "फिल्में फिल्में ही होती हैं. वे तीन घंटे के मनोरंजन के लिए बनती हैं."

सच्चाई नहीं दम मारो दम

इस फिल्म पर रिलीज होने से पहले ही विवाद हो चुका है. लेकिन बस्सी की प्रतिक्रिया फिल्म देखने के बाद आई है या नहीं, यह उन्होंने नहीं बताया. क्योंकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "दम मारो दम जो कुछ भी दिखाने की कोशिश कर रही है, उससे अलग सच्चाई यह है कि महिलाएं रात को 10.30 बजे के बाद भी गोवा की सड़कों पर बेखौफ चल सकती हैं."

Bollywood actor Abhishek Bachchan smiles during the launch of Omega's new watch in Bangalore, India, Wednesday, Sept. 30, 2009. Bachchan, also the brand ambassador of Omega launched the new version of Seamaster Ploprof 1200M watch, which is priced at USD $6,636. (AP Photo/Aijaz Rahi)
तस्वीर: AP

बस्सी कहते हैं कि गोवा में महिलाएं जो चाहे पहन सकती हैं और इस राज्य की यह सबसे अच्छी बात है कि समाज का उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है. बस्सी के मुताबिक पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी कुछ किया है.

क्यों है विवाद

अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु दम मारो दम में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी गोवा के ड्रग माफिया के बारे में है जिसे पुलिस अफसर अभिषेक बच्चन साफ करते हैं. इस फिल्म की गोवा की गलत छवि पेश करने के लिए खासी आलोचना हुई थी. एक पत्रकार ने तो मुकदमा तक किया कि फिल्म की रिलीज रोकी जाए, लेकिन उन्होंने कोई कामयाबी नहीं मिली.

राज्य पुलिस ने फिल्म निर्माताओं से रिलीज से पहले फिल्म दिखाने का आग्रह किया है. राज्य के गृह मंत्री रवि नायक ने कहा कि वह गृह सचिव संजय श्रीवास्तव के साथ यह फिल्म देखेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें