1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान की लाल कालीन पर अकेली ऐश्वर्या

१७ अप्रैल २०११

चार साल शादी के और करीब इतने ही समय से कान की लाल कालीन पर अभिषेक के संग चल कर सुर्खियां बटोरती ऐश्वर्या इस बार यहां अकेली ही नजर आएंगी. शूटिंग में व्यस्त अभिषेक इस बार नहीं होंगे उनके साथ.

https://p.dw.com/p/10v6a
तस्वीर: AP

रूस में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिषेक बच्चन कान में ऐश्वर्या के साथ कदम नहीं मिला पाएंगे. अभिषेक बच्चन ने इस बारे में कहा है, "इस साल मैं ऐश्वर्या के साथ कान नहीं जा पाउंगा. पिछले साल हम दोनों वहां रावण के प्रचार के लिए गए थे लेकिन इस साल मैं उस वक्त रूस में शूटिंग में व्यस्त रहूंगा."

Abhishek Bachchan und Aishwarya Rai Bachchan Bollywood Schauspieler
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

कान में ऐश्वर्या लगातार दसवीं बार शिरकत करने जा रही हैं. अभिषेक इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं, "मुझे उन पर बेहद गर्व है. मुझे लगता है कि ऐसा करने वाली वो भारत की अकेली अभिनेत्री हैं." अभिषेक और ऐश्वर्या 2007 से साथ साथ कान की कालीन पर गलबहियां करते नजर आए. वैसे ऐश्वर्या ने 2002 में ही यहां दस्तक दे दी थी और तब उनके साथ थे शाहरुख खान. उस वक्त दोनों अपनी फिल्म देवदास के साथ यहां आए थे.

बीते सालों में ऐश्वर्या राय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जितनी ख्याति बटोरी है, वह दूसरी अभिनेत्रियों के हिस्से नहीं आई. हालांकि उन्होंने भारत से बाहर की ज्यादा फिल्में तो नहीं की, लेकिन फिल्म समारोहों में उनकी मौजूदगी अक्सर नजर आती रहती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें