1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बजट में लगी बटुए की वाट

१६ मार्च २०१२

प्रणब मुखर्जी के बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया. एक तरफ आयकर में राहत तो दूसरी और महंगाई बढ़ने के आसार. कैसा है आम आदमी के लिए प्रणब मुखर्जी का बजट?

https://p.dw.com/p/14LoV
तस्वीर: AP

प्रणब मुखर्जी के बजट में इनकम टैक्स के लिहाज से तो आम आदमी को राहत मिली है, लेकिन महंगाई पर रोक लगने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बजट प्रस्तुत करते हुए प्रणब दा ने शेक्सपीयर के शब्द दोहराते हुए कहा, "मुझे भला करने के लिए कठोर होना पड़ेगा."

कैसा है बजट?

आम आदमी को आय कर में राहत मिली है. 1.8 लाख की जगह अब दो लाख तक की आमदनी पर आय कर माफ होगा. साथ ही आठ लाख वाले स्लैब को 10 लाख कर दिया गया है. दस लाख तक की सालाना आमदनी वाले लोगों को 20 प्रतिशत कर देना होगा. इससे अधिक वेतन वालों को अब भी पहले की ही तरह 30 प्रतिशत कर चुकाना होगा.

सेविंग अकाउंट से मिलने वाले ब्याज पर भी 10,000 तक टैक्स से राहत दी गई है. इसके अनुसार जिन लोगों की सालाना आय पांच लाख रुपये तक है और बैंक से 10,000 का ब्याज मिलता है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विदेश जाने वाले लोगों को भी थोड़ी राहत मिली है. भारतीय यात्री 35,000 रुपये तक का सामान बिना शुल्क दिए ले जा सकते हैं. अब तक ड्यूटी फ्री बैगेज की दर 25,000 रुपये थे. 10 साल तक के बच्चों के लिए इसे 12,000 से बढ़ा कर 15,000 कर दिया गया है. हालांकि एक्साइस ड्यूटी और सर्विस टैक्स को दो फीसदी से बढ़ाया गया है. इन्हें 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है.

दो लाख से अधिक का सोना खरीदने पर साथ ही कर भी देना होगा. यह संपत्ति पर भी लागू होगा. काले धन पर लगाम कसने के लिए पिछले 16 साल की आय कर फाइलों को दोबारा खोला जाएगा और विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना अनिवार्य होगा.

Indische Rupien
तस्वीर: AP

क्या सस्ता, क्या महंगा?

आम आदमी के लिए सस्ते होने वाले सामान की लिस्ट इस बजट में छोटी ही दिख रही है. मोबाइल फोन, ब्रांड वाले कपड़े, चांदी के आभूषण, एलसीडी और एलईडी टीवी सस्ते होंगे. जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन महंगे होंगे. मोटरसाइकल, कार और विदेशी साइकिल के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी. घडियां और सोना भी महंगा होगा. साथ ही सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तम्बाकू के दाम भी बढेंगे. इसके आलावा हवाई यात्रा करना भी जेब पर और ज्यादा भारी पड़ेगा.

कांग्रेस खुश बीजेपी नाखुश

बीजेपी की शिकायत है की बजट आम आदमी पर बोझ और बढ़ा देगा. लेकिन कांग्रेस इस से काफी खुश दिखी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने की राह पर ले जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह "सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है" कि दुनिया भर में आर्थिक संकट के बावजूद भारत का विकास दर बढ़ता जा रहा है, "विकास को देखा जाए तो हम अभी भी औरों से आगे चल रहे हैं." 2010-11 में देश की विकास दर 8.4 प्रतिशत रही, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकट के चलते पिछले साल इसमें गिरावट आई. प्रधानमंत्री ने इस बारे में कहा, "हमारे सामने इसे दोबारा आठ से नौ प्रतिशत तक लाने की चुनौती है और इस सरकार ने इसे अपना लक्ष्य बना लिया है."

राहुल गांधी ने भी इसे "एक अच्छा बजट" बताया. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "मेरी पहली प्रतिक्रिया यही है कि वित्त मंत्री ने ऐसे अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता के मुश्किल दौर में भी एक संतुलित और महत्वपूर्ण बजट पेश किया है." लेकिन तिवारी से जब महंगाई बढ़ने के बारे में सवाल किया गया तो वह उसे टाल गए.

वहीं बीजेपी का कहना है कि यह बजट आम आदमी के हित में नहीं है. बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "इस बजट से महंगाई और बढ़ेगी जिस से आम आदमी को और मार पड़ेगी. यह प्रणब मुखर्जी का नाकाम आर्थिक फार्मूला है जिसे उन्होंने एक नए ढांचे में पेश किया है." नकवी ने कहा कि यह बजट देश को विकास की राह पर नहीं बल्कि ऋण तले दबाने की राह पर जा रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ईशा भाटिया

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें