प्यार करने के लिए बंदर मिलेगा !
३ जून २०११जू के लिए यह असामान्य बात नहीं कि कोई उनके चिड़ियाघर के जानवरों का इस्तेमाल सार्वजनिक कार्यक्रम, जैसे जन्मदिन की पार्टी के लिए गुजारिश करे. चिड़ियाघर के अधिकारी बताते हैं कि ऐसे विचार और अर्जी जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए स्वीकार नहीं की जाती.
कभी कभी लोग बड़े रचनात्मक विचार लेकर चिड़ियाघर वालों के पास आते हैं. उदाहरण के लिए जर्मनी के एक शख्स ने चिड़ियाघर से पूछा कि क्या वह अपनी पत्नी को उसके जन्मदिन के मौके पर कुछ घंटे के लिए चिंपाजी गिफ्ट कर सकता है.
गले लगाने के लिए बंदर
वह चाहता था कि उसकी बीवी चिंपाजी से प्यार कर सके. लोग चिड़ियाघरों से अलग अलग आरजू करते हैं. एक बार तो एक शख्स ने गर्मी में त्योहार मनाने के लिए ऊंट उधार मांग लिया. एक और शख्स ने तो दरियाई घोड़े मांगे ताकि उसकी खाई में उगे शैवाल को साफ किया जा सके. जर्मनी के मध्य पश्चिम में बने चिड़ियाघर की प्रवक्ता जाबिना हास बताती हैं, "लोग यह नहीं समझ पाते कि जानवर उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं."
अजब गजब शौक
हास के मुताबिक क्रिसमस के मौके पर लोग गधे, घोड़े और बकरी के लिए गुजारिश करते हैं ताकि यीशु के जन्मदिन के मौके पर इस्तेमाल किया जा सके. उनके मुताबिक इस तरह की गुजारिश आम है. लेकिन सबसे अलग और हटकर एक शख्स ने बंदर की मांग थी. म्यूनस्टर चिड़ियाघर की प्रवक्ता इलोना जुलके कहती हैं कि सबसे मजेदार और अनोखी इच्छा एक शख्स ने जाहिर की. उसने गर्मी में त्योहार मनाने के लिए हाथी की मांग की. चिड़ियाघर इस तरह की गुजारिशों को नहीं मानते क्योंकि इससे जानवरों पर नकारत्मक असर पड़ सकते हैं. म्यूनस्टर चिड़ियाघर सैंडी नाम के पेंग्विन के मामले में ऐसा नहीं करता. सैंडी को बीमार बच्चों के पास भेजा गया, उसकी सार्वजनिक उपस्थिति का टीवी पर प्रसारण भी किया गया.
हास के मुताबिक एक शख्स ने बंदर के बच्चे को खरीदने की इच्छा जाहिर की ताकि उसे घर पर रखा जा सके. टेलीविजन पर आने वाले कार्यक्रम को देखने के बाद लोगों को लगता है कि वह जानवरों के साथ आराम से घुल मिल सकते हैं. लेकिन लोग समझ नहीं पाते कि शेर या दरियाई घोड़े से प्यार नहीं कर सकते हैं.
बड़े हुए तो क्या
इस तरह की गुजारिश बच्चे नहीं बल्कि बड़े ही करते हैं. इसके अलावा चिड़ियाघरों से अजीबो गरीब टिप्स और जानकारियां मांगी जाती हैं. एक महिला ने म्यूनस्टर चिड़ियाघर को फोन करके बताया कि एक आकर्षक मकड़ी उसके घर के पास जाल बना रही है क्या वह उसी चिड़ियाघर की तो नहीं है. यही नहीं एक महिला ने एक चिड़ियाघर को फोन किया कि उसके बागान में बहुत ही खूबसूरत और रंगीन चिड़िया आ गई है, हो न हो वह चिड़ियाघर से ही आई होगी.
म्यूनस्टर के चिड़ियाघर से जब एक पेंग्विन भाग गया तो ऐसा लगा कि वह हर जगह और हर किसी को दिख रहा हो. म्यूनस्टर से करीब 200 किलोमीटर दूर फ्रैंकफर्ट में एक महिला ने कहा कि उसने पेंग्विन को नदी में देखा. तो एक महिला ने बताया कि वह उसकी छत पर है. जबकि पेंग्विन उड़ नहीं सकता. कुछ लोग तो जानवरों की सेवा के लिए भी गुजारिश करते हैं. एक महिला ने तो बोतल से दूध पीने वाले बंदर के बच्चे के लिए अपना दूध दान करने का प्रस्ताव दिया था.
रिपोर्टः डीपीए/ आमिर अंसारी
संपादनः ए जमाल