1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पकड़ा गया चुटकुले फैलाने वाला नाग

१ अप्रैल २०११

अमेरिकी चिड़ियाघर से भागा जहरीला कोबरा हफ्ते भर बाद पकड़ में आया. नाग को ढूंढने के चक्कर में सात दिन तक अधिकारियों की हालत खराब रहीं, लेकिन मजाक के शौकीन इस घटना का रस निचोड़ने में व्यस्त रहे. सांप को चुटकुला बना डाला.

https://p.dw.com/p/10ldG
तस्वीर: San Diego Shooter/nc/nd

ब्रॉन्स जू से अचानक यह जहरीला कोबरा भाग गया. एक तरफ उसकी खोज बीन का काम होता रहा तो दूसरी तरफ ट्विटर कोबरा हिट हो गया. यार दोस्त एक दूसरे को मैसेज करने लगे और लिखने लगे कि, ''@ ब्रॉन्स जू कोबरा.'' नाग के नाम पर मजाक होने लगा. अगर कोई मुश्किल में फंसता तो लिखता कि, ''सामने कोबरा मिल गया.'' या ''रास्ते में कोबरा मिल गया.''

कुछ लोग कहने लगे, ''कोबरा पूछ रहा है कि मैं कैसे ट्वीट या मैसेज करूं. मेरे पास तो कंप्यूटर या आईफोन नहीं है.'' मसखरी ने सुझावों के तहत ऐसा संदेश भी सामने आया, ''बाहर बहुत ठंड है, चलो कहीं घुसा जाए. किसी के यहां कांच में सुराख देखकर वहीं निकल लिया जाए.'' ''वॉल स्ट्रीट से निकल जाए. यहां के लोग मेरी खाल खींच देंगे.''

चुटकुलेबाजी से दूर चिड़ियाघर के अधिकारियों की सांसें फूली रहीं. आखिरकार सात दिन की मेहनत के बाद गुरुवार को कोबरा मिल ही गया. वह अपने पिंजरे से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर आराम फरमा रहा था. गनीमत है कि नाग को पकड़ने के बाद चिड़ियाघर के निदेशक जिम ब्रेहनी ने मजाक नहीं किया. गंभीर लहजे में उन्होंने कहा, ''हमें यह कहते हुए बड़ी खुशी है कि सांप को सही सलामत पकड़ लिया गया है.'' लेकिन मजाक के शौकीनों ने इसे भी ''अप्रैल फूल'' कह दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें