1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पेशाब कर रहे शख्स के लिंग पर अजगर का हमला

९ नवम्बर २०१८

थाईलैंड में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने टॉयलेट में बहुत दर्दनाक अनुभव करना पड़ा जब उसे एक सांप ने काट खाया. इस तरह का एक मामला बैंकाक में पहले भी हो चुका है.

https://p.dw.com/p/37x85
DW-Karikatur von Sergey Elkin - Gouverneurswahlen in Russland

रात के अंधरे में कीड़े मकोड़ों से सामना होना कोई आश्चर्य की बात नहीं. लेकिन करोड़ों की आबादी वाले महानगर में घर के अंदर सांप से सामना होना जरूर चौंकाने वाली बात है. राजधानी बैंकाक में टोडसाक केपांगपान रात के अंधेरे में अपने घर में पेशाब करने गए. दैनिक डेली न्यूज के अनुसार वहां उनके लिंग को तीन मीटर लंबे एक सांप ने काट खाया. पड़ोसी उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां उन्हें 15 टांके लगाने पड़े. सांप अजगर था, उसे बचावकर्मियों ने पकड़ा और उसे दूर लेकर खुले में छोड़ा.

टोडसाक ने बाद में बताया, "मुझे महसूस हुआ कि कोई मेरे लिंग को काट रहा है. उसके बाद मैंने सांप को देखा और उसे पकड़ लिया ताकि वह मुझे छोड़ दे." टोडसाक ने इस घटना के लिए खुद को भी दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि दो महीने पहले उन्होंने अपने घर के टॉयलेट में एक सांप देखा था और उस टॉयलेट का इस्तेमाल करना छोड़ दिया था. "मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि दोनों टॉयलेट एक दूसरे के साथ जुड़े हैं. मुझे सावधान रहना चाहिए था."

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में अक्सर घरों में या बगीचे में सांप दिखाई दे जाते हैं. पिछले साल बचावकर्मियों ने करोड़ों की आबादी वाले इस महानगर में 35,000 सांप पकड़े थे. दो साल पहले भी बैंकाक में इस तरह की घटना हुई थी जब टॉयलेट में अजगर ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति के लिंग को लपेट लिया था. पत्नी और पड़ोसी के आधे घंटे के प्रयासों के बाद उसे अजगर के शिकंजे से छुड़ाया. टॉयलेट में फंसे अजगर को निकालने के लिए टॉयलेट को तोड़ना पड़ा.

एमजे/एके (डीपीए)

यहां जिंदा अजगरों से मन्नत मांगते हैं लोग

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी