1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में सड़कों पर बिन लादेन के समर्थक

६ मई २०११

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार को हजारों लोगों ने सड़कों पर आकर अमेरिकी सैन्य अभियान में ओसामा बिन लादेन की मौत का विरोध किया. उन्होने अमेरिका के खिलाफ जिहाद की अपील भी की.

https://p.dw.com/p/11AbK
Protesters burn an American flag in Peshawar, Pakistan, on Sunday Sept. 23, 2001. Many militant groups in Pakistan aligned with suspected terrorist leader Osama bin Laden, left, have called for a jihad, or holy war, against America if it attacks neighboring Afghanistan. (AP Photo/John McConnico)
बिन लादेन के समर्थकतस्वीर: AP

इस रैली का आयोजन धार्मिक और राजनीतिक पार्टी जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) ने कराया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने ओसामा बिन लादेन के समर्थन में नारे लगाए और अमेरिकी झंडों को जलाया. जेयूआई के एक वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर लूनी ने बताया, "मुसलमानों के लिए ओसामा की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा. उसने अमेरिका जैसे सबसे बड़े शैतान को चुनौती दी और दुनिया भर के मुसलमानों को जगाया."

पार्टी के पूर्व सीनेटर और वरिष्ठ नेता हफीज फजल बारेच ने कहा कि अमेरिका के हाथों बिन लादेन की मौत के बाद हजारों बिन लादेन पैदा होंगे. उन्होंने कहा, "एक ओसामा शहीद हो गया है. अब हजारों ओसामा पैदा होंगे क्योंकि उसने मुसलमान विरोधी बलों के खिलाफ एक आंदोलन शुरू किया जो किसी एक शख्स पर निर्भर नहीं करता. अमेरिका ने पहले ओसामा को शहीद किया और फिर उसे लाश बताया." उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ जिहाद जारी रहेगा.

epa02715785 Supporters of Jamaat-ud-Dawa, an Islamic charity organization widely reported to be linked with the banned militant group Lashkar-e-Taiba, shout slogans during a protest against the US military forces operation that killed Al-Qaeda leader Osama Bin Laden, Karachi, Pakistan on 03 May 2011. Osama Bin Laden was killed on 01 May in Abbottabad, Pakistan, by US forces. EPA/REHAN KHAN +++(c) dpa - Bildfunk+++
पाकिस्तान में बिन लादेन की मौत का तीखा विरोध हो रहा हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान की सबसे बड़ी धार्मिक पार्टी जेयूआई ने देश भर में अमेरिकी अभियान की निंदा के लिए प्रदर्शनों का आह्वान किया है. क्वेटा में हुई रैली में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने हिस्सा लिया. बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी भावनाएं प्रबल हो गई हैं. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड समझे जाने वाले हाफिज सईद से संगठन जमात-उद-दावा ने भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी