1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी के धमाके ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

१२ फ़रवरी २०१२

चार गेंदों में जीत के लिए 13 रन की जरूरत, क्रीज पर धोनी. अब सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर. मैके की अगली गेंद और धोनी का छक्का. इस छक्के ने भारत को एक नामुमकिन लगती जीत दिला दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया.

https://p.dw.com/p/142CF
तस्वीर: AP

ठीक ठाक शुरुआत लेकिन फिर मध्यक्रम के लड़खड़ाने से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश से हो चले थे. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी और क्रीज पर धोनी और आर अश्विन थे. अश्विन से पहली गेंद मिस हुई तो मायूसी सी छा गई. जीत की कमजोर उम्मीदें कुछ ज्यादा क्षीण हो गई. अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन चुराया और स्ट्राइक धोनी को दी.

भारी दबाव और तेज होती धड़कनों के बीच मैके ने ऑफ स्टंप के बाहर लंबी गेंद फेंकी और धोनी ने बल्ला लहराते हुए बॉल को लॉग ऑन में पहुंचा दिया. इस छक्के के साथ ही मैच में गजब को रोमांच भर गया. अब भारत को तीन गेंदों पर छह रन की जरूरत थी. छक्का खाने के बाद मैके दवाब में आ गए. उन्होंने नो बॉल फेंकी और धोनी ने उस पर दो रन बटोरे. इस तरह छक्के के बाद तीन रन आए. अब तीन गेंदों में भारत को तीन रन की जरूरत थी. धोनी के कंधे में सवार जीत तो जैसे अगली गेंद का इंतजार कर रही थी. चौथी गेंद में तीन रन लेने के साथ ही टीम इंडिया ने विजय पताका फहरा दी. असंभव सी लग रही जीत को दो गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया गया. धोनी 44 पर नाबाद लौटे.

"याद रहेगा छक्का"

धोनी के मुताबिक यह छक्का हमेशा उनकी यादों में बसा रहेगा. जीत के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "यह छक्का बहुत खास है. वर्ल्ड कप वाला छक्का भी खास था, लेकिन तब हम एक रन लेकर भी जीत सकते थे. यहां ऐसा नहीं था. आपको विश्लेषण करना होता है कि क्या यह शॉट खेलना चाहिए या नहीं. कुछ शॉट ऐसे थे जिन्हें मारने की आज जरूरत नहीं थी, हमें इस पर काम करना होगा."

Indien Yuvraj Singh Cricket
तस्वीर: dapd

भारतीय कप्तान ने जीत की खुशी के बीच टीम के युवराज को याद किया, "युवराज जल्द ठीक हो जाएंगे और मुझे यकीन है कि वह मजबूती के साथ बाहर आएंगे."

जीत में गौतम गंभीर की भी अहम भूमिका रही. पारी की शुरुआत करने वाले गंभीर ने एक छोर पर जीत की उम्मीदें बरकरार रखीं. 92 रन बनाने वाले गंभीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंन रोहित शर्मा (33) के साथ 76 रन की अहम साझेदारी निभाई. गंभीर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए रन खास होते हैं. धोनी एक शानदार फिनिशर हैं. वह काफी शांत थे और यह काफी अहम है. मैं चाहता हूं कि युवराज जल्द ठीक हो जाएं और जल्द टीम में वापस लौटें."

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने 50 ओवर में 269 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल हसी और पीटर फॉरेस्ट ने बढ़िया पारी खेली. हसी ने 72 और फॉरेस्ट 66 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पांच ही विकेट गिरा सके. तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

ट्राई सीरीज में अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता कर लिया है. दोनों टीमें अब तक दो बार टकराई हैं, पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो दूसरा भारत ने. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 फरवरी को एडिलेड में श्रीलंका से है.

रिपोर्ट: पीटीआई, एएफपी/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें