1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी के थप्पड़ से हरभजन की मां नाराज

१९ जुलाई २०११

हरभजन सिंह की मां ने एक शराब बनने वाली कंपनी को अदालत का नोटिस भिजवाया है. दरअसल कंपनी के विज्ञापन में हरभजन सिंह के डुप्लिकेट को थप्पड़ मारा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/11zG3
NAGPUR, NOV 17 (UNI):- Indian cricketer Harbhajan Singh on arrival at Nagpur on Wednesday for third test between India and New Zealand.. UNI PHOTO-117U
हरभजन सिंहतस्वीर: UNI

विजय माल्या के यूबी ग्रूप के एक विज्ञापन ने हरभजन सिंह और उनके परिवार को परेशान कर दिया है, खास तौर से उनकी मां अवतार कौर को. इसीलिए उन्होंने यूबी ग्रुप को नोटिस भिजवा दिया है कि तीन दिन के अंदर विज्ञापन को टीवी से हटा दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह मांग भी की है कि माल्या टीवी और अखबार के माध्यम से उनसे माफी मांगें.

कुछ समय पहले हरभजन सिंह ने एक दूसरी कंपनी के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें वह काले कपड़े पहने दिखे. यूबी ग्रुप ने उस कंपनी को टक्कर देते हुए अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए उसी विज्ञापन का इस्तेमाल किया और धोनी को लेकर उसकी नकल तैयार की. इस नकल में हरभजन जैसा दिखने वाला व्यक्ति वैसे ही कपड़े पहने देखा जा सकता है. विज्ञापन में धोनी इस व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं और भज्जी को थप्पड़ भी पड़ता है. इसी बात से हरभजन की मां नाराज हो गई हैं.

India's captain Mahendra Singh Dhoni poses for a photo upon his team's arrival to the West Indies ahead of the Twenty20 Cricket World Cup in Gros Islet, St. Lucia, Wednesday, April 28, 2010. The cup starts Friday. (AP Photo/Timothy James)
महेंद्र सिंह धोनीतस्वीर: AP

हालांकि विजय माल्या ने साफ कर दिया है कि वे टीवी से विज्ञापन नहीं हटाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम हरभजन सिंह का अपमान नहीं करना चाह रहे थे, यह तो बस दो कंपनियों के बीच का आपसी मजाक था. टीवी पर ऐसे कई कार्यक्रम चलते हैं जिनमें हमारे नेताओं की नकल की जाती है और उनका मजाक बनाया जाता है. अगर वो सब इस तरह से नोटिस भेजने लगे तो क्या होगा?"

हरभजन सिंह के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों कंपनियों की आपसी दुश्मनी का धोनी और हरभजन के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है और ऐसी बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता. हरभजन के वकील ने कहा है कि वह इस विज्ञापन से थोड़े नाराज तो हैं, पर उन्होंने इसे इतनी संजीदगी से नहीं लिया है, जितना उनकी मां ने.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें