1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड ने दी शाल्के को शिकस्त

२७ नवम्बर २०११

कड़े प्रतिद्वंदी शाल्के को हरा कर डॉर्टमुंड बुंडसलीगा में ऊपर आया है. शनिवार को बर्लिन में शाल्के ने शून्य के मुकाबले दो गोल से शिकस्त खाई. दूसरे मैचों में न्यूरेमबर्ग ने काइजरलाउटर्न व फ्राउबुर्ग ने आउग्सबुर्ग को पीटा.

https://p.dw.com/p/13Hzl
तस्वीर: dapd

पिछले बार की बुंडसलीगा चैम्पियन टीम के लिए रॉबर्ट लेवान्डोव्स्की ने मैच के 16वें तो फिलिपे संताना ने 61वें मिनट में गेंद का जाल से संगम करा दिया. डॉर्टमुंड के विंगर केविन ग्रॉसक्रॉयत्ज ने जब कहा, "यह जीत तो खिताबी जीत से भी बड़ी है," तो कोच युएर्गेन क्लॉप बोल पड़े, "पहले मिनट से आखिरी मिनट तक निश्चित रूप से यह फुटबॉल का अच्छा खेल था. हमने कुछ अच्छी जीतें यहां हासिल की है लेकिन डर्बी जीतना और भी खास है." पिछले आठ मुकाबलों में डॉर्टमुंड की यह सातवीं जीत है लेकिन अपने आंगन में मई 2007 के बाद उसे पहली बार शाल्के पर जीत मिली है.

Fußball 2011 Borussia Dortmund gegen FC Schalke 04 14. Spieltag
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शाल्के के कोच ने शनिवार के मैच के बारे में कहा, "पहले हाफ में तो मैंने देखा कि बड़े लोगों की टीम स्कूल टीम से मुकाबला कर रही थी. बहुत सारे खिलाड़ी अपने सामान्य स्तर पर भी नहीं खेल रहे थे." ब्रेक के बाद मेहमान टीम ने कुछ हत तक वापसी की लुईस हॉल्ट्बी ने 52वें मिनट में घेरेबंदी को तोड़ कर गोल करने की कोशिश की लेकिन गेंद किनारे से जा लगी. खेल में जान भरी गोएत्जे ने जो शाल्के के दो रक्षकों को छकाते हुए आगे निकल गए. हालांकि उन्नर्स्टाल ने उन्हें गोलपोस्ट के पास रोक लिया पर कॉर्नर में डॉर्टमुंड को गोल मिल गया.

शनिवार को हुए दूसरे मुकाबलों में हेर्था बर्लिन ने शुरुआत में दो गोल से पिछड़ने के बावजूद बायर लेवरकूजेन से मुकाबला 3-3 से बराबर किया. एरेन डेर्डियोक ने लेवरकूजन के लिए हैट्रिक गोल किए. उधर अमेरिकी डिफेंडर टिम्मी चांडलर के किए एक गोल की बदौलत न्यूरेमबर्ग ने काइजरलाउटर्न को हरा दिया. हॉफेनहाइम भी फ्राइबुर्ग से अपने मुकाबले को 1-1 से बराबर करने में कामयाब हुआ जबकि वोल्फ्सबुर्ग को आउग्सबुर्ग के हाथो दो गोल से शिकस्त खानी पड़ी.

हनोवर से हैम्बर्ग की भिड़ंत 1-1 से बराबर पर छूटी और इस तरह से मैनेजर थॉर्सटेन फिंक के न हारने का रिकॉर्ड थोड़ा और लंबा हो गया. हर तरह के मुकाबलों को मिला दें तो भी पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कोई हार नहीं देखी. हालांकि इसी मुकाबले में जॉन श्लाउड्राफ ने 79वें मिनट में हनोवर के लिए जो गोल किया वो सीजन का बेहतरीन गोल था. सर्जियो पिंटो ने पेनल्टी एरिया के बाहर मौजूद जान का कॉर्नर लौटाया और उस पर गोलकीपर जारोस्लाव ड्रॉब्नी के पीछे से उन्होंने जो शॉट मारा है गोल देखने वाला हुआ. गोल पर फिंक ने कहा, "इस तरह के गोल हर हफ्ते नहीं होते."

रिपोर्टः एपी/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी