1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डंकन फ्लेचर टीम इंडिया के कोच होंगे

२७ अप्रैल २०११

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर को टीम इंडिया का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने यह घोषणा बुधवार को की.

https://p.dw.com/p/114WL
टीम इंडिया के नए कोच डंकन फ्लेचरतस्वीर: AP

62 साल के फ्लेचर गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद कर्स्टन कोच का पद छोड़ दक्षिण अफ्रीका लौट गए. डंकन फ्लेचर जिम्बाब्वे के ऑल राउंडर रहे हैं. वह कोच के तौर पर तब चर्चा में आए जब इंग्लैंड की टीम ने 2005 में एशेज सीरीज जीती.

उन्हें बीसीसीआई ने दो साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया है. उनके नाम पर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं. बुधवार को बीसीसीआई की बैठक में यह फैसला लिया गया. यह घोषणा अचानक की गई है इसके बारे में कोई संकेत पहले नहीं दिया गया कि आज ही कोच के नाम की घोषणा की जाएगी.

बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा, "फ्लेचर का कॉन्ट्रेक्ट दो साल का है. हो सकता है कि वह वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली सीरीज से पहले टीम के साथ न जुड़ सकें क्योंकि उनकी कुछ और प्रतिबद्धताएं हैं." एरिक सिमोन्स बॉलिंग कोच के पद पर बने रहेंगे.

1983 में फ्लेचर ने वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने सिर्फ 6 वनडे मैचे खेले हैं.

इंग्लैंड के कोच के तौर पर टीम के लिए गौरव का क्षण वह था जब उन्होंने एशेज में 36 साल बाद 2005 में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की और टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर आ गया. फ्लेचर के कार्यकाल में इंग्लैंड ने 8 टेस्ट मैच लगातार जीते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी