1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया का कोच बनने की चर्चा नहीं चाहते फ्लेमिंग

२६ अप्रैल २०११

वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को अलविदा कह चुके गैरी कर्स्टन की जगह लेने वालों में सबसे ज्यादा चर्चा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग की है. पर फ्लेमिंग से पूछो तो वो इस बात की चर्चा भी नहीं करना चाहते.

https://p.dw.com/p/114Bh
तस्वीर: UNI

स्टीफन फ्लेमिंग फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं. चेन्नई टीम की कमान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. सोमवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे वॉरियर्स को 25 रनों से हरा दिया.

टीम की जीत के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने पत्रकारों से कहा, "मैं सभी भारतीय खिलाड़ियों से अपने अच्छे रिश्तों का खूब मजा लेता हूं. अब तक जितने खिलाड़ियों से मैं मिला हूं उनमें धोनी सबसे शानदार हैं. वो कप्तान हैं और काफी खुले तरीके से काम करते हैं. मैं सुरेश रैना और दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी काम कर रहा हूं. इस वक्त मैं टीम इंडिया का कोच बनने की संभावनओं पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता."

Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP

धोनी की कप्तानी और उनकी प्रवृत्तियों के बारे में पूछे जाने पर फ्लेमिंग ने कहा, "वह जरूरत से ज्यादा योजना नहीं बनाते. उनकी कप्तानी मैदान में जानकारी पर आधारित होती है जैसे कि पिच कैसा है और विपक्षी टीम किस तरह से बल्लेबाजी करने वाली है. उनकी कप्तानी के बारे में सबके मन में अच्छी राय है."

वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान से जब उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, "हमारे रिश्ते बस इतने ही हैं कि जहां खिलाड़ी पर्दे के पीछे की परिस्थितियों के बारे में बात करते हैं. वह मैदान पर हमेशा बात करने के लिए तैयार रहते हैं और इससे हमें ताकत मिलती है."

टीम इंडिया को जल्दी ही अपने लिए एक कोच का चुनाव करना है और स्टीफन फ्लेमिंग के नाम की चर्चा बड़े जोरशोर से हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें