1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्द खत्म होगा डॉट कॉम का राज

२० जून २०११

अब तक डॉट कॉम ही ज्यादातर इंटरनेट वेबसाइटों की पहचान रहा है. लेकिन अब दुनिया की बड़ी कंपनियां डॉट कॉम की जगह अपने नाम भी दे सकती हैं. सोमवार को सिंगापुर में इस बारे में फैसला हुआ.

https://p.dw.com/p/11fLe
Scrennshot von der Website planet-beruf. Quelle: http://www.planet-beruf.de/
तस्वीर: planet-beruf.de

दुनिया भर में इंटरनेट की व्यवस्था को देखने वाली संस्था इंटरनेट कोर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) ने उस प्रस्ताव को जोरदार समर्थन के साथ पास कर दिया जिसके तहत डॉट कॉम की जगह दूसरे शब्द लिखे जा सकते हैं. तो आने वाले दिनों में अगर आपको किसी वेबसाइट के नाम के साथ डॉट कॉम की जगह डॉट बैंक, डॉट वेगास या फिर डॉट कैनन दिखे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि इस बात की आशंका बनी हुई है इस बदलाव से भ्रम की स्थिति पैदा होगी.

कैलिफोर्निया स्थित ऑनलाइन ब्रैंडिंग कंपनी मेलबर्न आईटी डिजीटल ब्रैंड सर्विस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिओ ह्नाराकिस का कहना है, "26 साल पहले डॉट कॉम बनने के बाद यह डोमेन नामों में सबसे बड़ा बदलाव है." बदलाव के तहत अब वेबसाइटों के नामों का आखिरी हिस्सा डॉट कॉम, डॉट नेट या डॉट ओआरजी तक सीमित नहीं रहेगा. कारोबारी दुनिया पर नजर रखने वालों का कहना है कि एपल, टोयोटा और बीएमडब्ल्यू जैसी दुनिया की बड़ी कंपनियां अपने डोमेन नामों वाली वेबसाइट लॉन्च कर सकती हैं जिसके आखिर में जाहिर तौर पर डॉट एपल, डॉट टोयोटा या डॉट बीएमडब्ल्यू जुड़ा होगा.

China Internet Schriftart
तेजी से बदलती इंटरनेट की दुनियातस्वीर: picture alliance/dpa

ह्नाराकिस ने एएफपी को बताया कि इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा बड़ी कंपनियों को होगा जो अपने डॉमेन नाम से अपनी मार्केटिंग कर पाएंगी. वह कहते हैं, "जो ब्रैंड नए डोमेन नाम चाहते हैं उन्हें तुरंत इसके लिए आवेदन करना होगा क्योंकि यह डॉट कॉम के रजिस्ट्रेशन जितना आसान नहीं है. यह एक मुश्किल काम है जिसके लिए दिमाग और निवेश दोनों की जरूरत होगी."

आईसीएएनएन के प्रवक्ता ने बताया कि डोमेन नाम के बदलाव के पक्ष में 13 जबकि विपक्ष में एक वोट पड़ा. बदलाव के पक्ष में बोर्ड सदस्य सेबास्टियन बेशोले ने कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि नए नामों से भ्रम पैदा होगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारे पास ऐसे टूल्स हैं जिससे भ्रम की यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें