1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री में लहराया हैमिल्टन का परचम, फेटल पस्त

२४ जुलाई २०११

न्यूर्बर्गरिंग का फॉर्मूला वन सर्किट जर्मन ड्राइवरों को रास नहीं आया और ब्रिटिश ड्राइवर लुई हैमिल्टन ने बाजी मार ली. मौजूदा चैंपियन सेबास्टियन फेटल पोडियम पर अपनी जगह बना पाने में भी नाकाम रहे.

https://p.dw.com/p/122bv
तस्वीर: dapd

फॉर्मूला वन में जर्मन ग्रां प्री से इस तरह के नतीजों की उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी. एक तरफ मैक्लारेन के हैमिल्टन ने बाजी मारी तो दूसरी तरफ फेटल टॉप थ्री में भी नहीं शामिल हो सके और चौथे नंबर पर हांफते नजर आए. दूसरा नंबर फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने हासिल किया जबकि तीसरे नंबर पर रेड बुल के मार्क वेबर का नाम लिखा गया. वेबर ने इस रेस के लिए पोल पोजिशन भी हासिल की थी.

Formel 1 Nürburgring 2011 Start Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने मार्क वेबर के बाद दूसरे नंबर से शुरुआत की और ओपनिंग कॉर्नर से ही रेडबुल के ड्राइवर को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए. ये बढ़त काम की साबित हुई जो पूरे रेस के दौरान हैमिल्टन, वेबर और अलोंसो के बीच झूलती रही. आखिरी स्टॉप से पहले हैमिल्टन अपनी बढ़त को अपने पास वापस लाने में कामयाब हुए और जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया. रेस पूरी करने में हैमिल्टन ने 1 घंटा 37 मिनट 30.334 सेकेंड का समय लिया.

26 साल के हैमिल्टन के लिए ये इस साल की दूसरी और पूरे करियर की सोलहवीं जीत है. 2008 में फॉर्मूला वन के चैंपियन रहे हैमिल्टन ने ज्यादा वक्त तक रेस को अपने हाथ में रखा लेकिन आखिर में उन्हें संघर्ष करना पड़ा. उनके प्रतिद्वंद्वी फर्नांडो अलोंसो उनसे बस 3.9 सेकेंड ही पीछे रहे. दो बार के फॉर्मूला वन चैंपियन और दो हफ्ते पहले ब्रिटिश ग्रां प्री जीतने वले अलोंसो ने रेडबुल के मार्क वेबर और उनके टीम साथी सेबास्टियन फेटल को आखिरी वक्त में ही झटका दिया और दूसरे नंबर पर काबिज हो गए. हालांकि इस रेस में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद इस साल के चैंपियन की दौड़ में फेटल अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे हैं. इस सीजन के लिए उनके 216 अंको के सामने वेबर के 139, हैमिल्टन के 134 और अलोंसो के 130 अंक कहीं नहीं टिकते.

Formel 1 Nürburgring 2011 Start Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

फेरारी के ही फिलिपे मासा पांचवे नंबर पर रहे और फोर्स इंडिया के जर्मन ड्राइवर एड्रियान सुतिल को छठा स्थान नसीब हुआ. सातवें स्थान पर मर्सिडीज के निको रोजबर्ग थे तो आठवें नंबर पर सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन मिशाएल शूमाकर. भारतीय ड्राइवर करुण चंडोक इस रेस में 20वें नंबर पर रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी