1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री में वेबर को पोल पोजीशन

२३ जुलाई २०११

जर्मन ग्रां प्री के लिए शनिवार को हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडबुल के मार्क वेबर ने पोल पोजिशन हासिल कर ली. 14 बार से लगातार पोल पोजिशन हासिल कर रहे फेटल तीसरे नंबर पर रहे.

https://p.dw.com/p/122HT
वेबर को पोल पोजिशनतस्वीर: AP

उम्मीद तो यही थी कि फेटल का जादू उनके अपने देश में भी चलेगा और 15वीं बार भी पोल पोजिशन उन्हें ही हासिल होगी. शनिवार सुबह अभ्यास सत्र में सबसे आगे रह कर उन्होंने इन उम्मीदों को परवान भी चढ़ा दिया था लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था.

क्वालिफाइंग मुकाबले में रेड बुल टीम के ही उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर ने किसी की नहीं चलने दी और महज 1 मिनट 30.079 सेकेंड में रेस पूरी कर रविवार के मुकाबले के लिए पोल पोजिशन हासिल कर ली. उनके पीछे मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुई हैमिल्टन थे जिन्होंने रेस 1 मिनट 30.1 34 सेकेंड में पूरी की. मौजूदा फॉर्मूला वन चैंपियन सेबास्टियन फेटेल ने रेस पूरी करने में 1 मिनट 30.216 सेकेंड का समय लिया और वह तीसरे नंबर पर रहे.

खुशी की बात रेडबुल के लिए है जिसे पिछली 11 रेस में लगातार पोल पोजिशन मिली है. इनमें 10 रेस इस सीजन की हैं. ब्रिटिश ग्रां प्री जीतने वाले फेरारी के फर्नांडो अलोंसो चौथे नंबर पर रहे. हैमिल्टन का प्रदर्शन सबसे चौंकाने वाला रहा जिन्होंने हाल के खराब प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से साफ इनकार कर दिया था. रेस के बाद हैमिल्टन ने कहा, "निश्चित रूप से मैंने अपनी कार को कम कर के आंका था. आज का अनुभव शानदार रहा. ये अब तक का सबसे ज्यादा खुशी और सकून देने वाले लैप रहा."

Flash-Galerie Deutschland Sportler Formel 1 Sebastian Vettel
घरेलू ट्रैक पर नहीं चल सका फेटल का जादूतस्वीर: AP

खुशी से इठलाते मार्क वेबर का चेहरा भी देखने लायक था. वेबर ने ब्रिटेन में फेटल से आगे न निकलने के टीम के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था. लगातार दूसरी बार उन्हें पोल पोजिशन मिली है और इस सीजन में तीसरी बार. रेस के बाद वेबर ने कहा, "मेरा फॉर्म पिछली कुछ रेस में थोड़ा बेहतर हुआ है. इस बार का सत्र काफी अच्छा है. लड़कों ने कार पर अच्छा काम किया है. कुछ छोटी मोटी चीजें हैं जिन्हें रात में दुरूस्त कर लिया जाएगा."

फेटल पिछले नौ में से छह रेस जीत चुके हैं और घरेलू ट्रैक पर पोल पोजिशन हासिल न कर पाने के बावजूद उन्होंने लोगों का सामना बहादुरी से किया. रेस के बाद फेटल ने कहा, "लुई और मार्क के आगे मैंने बहुत कुछ नहीं खोया है. सबसे अहम बात यह है कि आज मुझे अपनी कार को लेकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है."

Formel 1 GP Deutschland Nürburgring FLASH-GALERIE
तस्वीर: dapd

सात बार के चैंपियन मिशाएल शूमाकर 10वें स्थान पर रहे. भारत के करुण चंडोक की भी इसी रेस से वापसी हुई है लेकिन क्वालिफाइंग दौर में वह कुछ खास नहीं कर सके और 21वें पोजिशन पर रहे. भारत की फोर्स इंडिया टीम के जर्मन ड्राइवर एड्रियान सुतली जरूर आठवें नंबर पर आने में कामयाब रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें