1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपिंयंस लीग में म्यूनिख बनाम मिलान

२३ फ़रवरी २०११

पिछले साल चैंपियंस लीग फाइनल खेलने वाली टीमें बुधवार को एक बार फिर भिड़ रही हैं. जर्मनी की बायर्न म्यूनिख का मुकाबला इटली की इंटर मिलान टीम से होने वाला है और म्यूनिख हार का बदला जरूर लेना चाहेगी.

https://p.dw.com/p/10MFY
तस्वीर: AP

पिछली बार के मुकाबले में दोनों टीमें अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर थीं. दोनों टीमें राष्ट्रीय कप और देश के अंदर का लीग मुकाबला जीत चुकी थीं और यूरोप के सबसे बड़े लीग मुकाबले को जीत कर तिकड़ी बनाना चाहती थीं. मिलान ने बाजी मार ली और म्यूनिख को मायूसी हाथ लगी. लेकिन अब दोनों टीमों की स्थिति बदल चुकी है.

इस बार न तो बायर्न म्यूनिख जर्मनी के लीग मुकाबले बुंडेसलीगा में टॉप पर है, न इंटर मिलान. म्यूनिख तीसरे नंबर पर है और पहले नंबर के डॉर्टमुंड से 13 अंक पीछे है. इंटर मिलान इटली में दूसरे नंबर पर है और अपने ही शहर के एसी मिलान से पांच अंक पीछे है. मिलान के मैनेजर खोसे मारिन्यो क्लब छोड़ चुके हैं, जबकि लुई फान गॉल की अगुवाई में म्यूनिख की टीम फॉर्म में है. आर्यन रॉबेन और रिबेरी जैसे सितारे फिट हैं और वे पिछले मुकाबले का बदला लेने को तैयार हैं. मैच मिलान शहर में होना है.

इंटर मिलान मुश्किल में है. खोसे मारिन्यो के जाने के बाद से टीम को एकजुट करना मुश्किल हो रहा है. राफा बेनीटेज आए और गए. अब कमान लियोनार्डो के पास है. लेकिन अर्जेंटीना के स्ट्राइकर डियागो मिलितो घायल हैं और टीम से बाहर हैं. पिछले साल मई में खेले गए फाइनल के दोनों गोल उन्होंने ही किए थे.

मुकाबला शानदार होने वाला है. यूरोप की दो सबसे ताकतवर टीमें आमने सामने आने वाली हैं और फुटबॉल के रसिया लोगों को एक दिलचस्प मैच देखने को मिलने वाला है.

वैसे चैंपिंयस लीग में दूसरा मुकाबला भी अच्छा है. मैनचेस्टर यूनाइटेड को फ्रांस की मार्सेई की टीम से भिड़ना है. मार्सेई एकमात्र फ्रांसीसी टीम है, जिसने चैंपियंस लीग जीता है. मैनचेस्टर यूनाइटेड न सिर्फ इंग्लैंड, बल्कि यूरोप के सबसे लोकप्रिय और सफल टीमों में गिना जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें