1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी के चीतों से लाल शैतान की टक्कर

१ मार्च २०११

ईपीएल के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक मंगलवार को खेला जा रहा है. एक तरफ होंगे मैनचेस्टर यूनाइटेड के लड़ाके और दूसरी तरफ होंगे चेल्सी के चमत्कारी. यूनाइटेड को पता है कि इस जीत का मतलब होगा चेल्सी से चैंपियन

https://p.dw.com/p/10R0r
चेल्सी के फर्नांडो टोरेसतस्वीर: picture alliance/dpa

लंदन में मंगलवार को फुटबॉल क्लबों मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच मुकाबला होना है. यूनाइटेड अगर यह मैच जीत जाता है तो उसे सात अहम अंक मिलेंगे जिसका सीधा मतलब होगा कि इंग्लिश प्रीमयर लीग का पिछला चैंपियन चेल्सी खिताबी दौड़ में काफी पीछे रह जाएगा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को रेड डेविल यानी लाल शैतान के नाम से भी जाना जाता है और यह इंग्लैंड का सबसे सफल और महंगा फुटबॉल क्लब है.

Manchester United Wayne Rooney Flash-Galerie
मैनचेस्टर यूनाइटेड सबसे ऊपरतस्वीर: AP

दोनों दिग्गजों के बीच यह मुकाबला दिसंबर में होना था लेकिन तब इसे मौसम की वजह से टाल देना पड़ा.

अगर चेल्सी मंगलवार को हार जाता है तो वह यूनाइटेड से 18 अंक पीछे रह जाएगा और तब उसका चैंपियनशिप खिताब की रक्षा कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा क्योंकि वह टोटेनहाम होट्सपर से भी नीचे चला जाएगा.

भारत के हिसाब से यह मैच मंगलवार और बुधवार की रात एक बजे खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें