1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकेदार डॉर्टमुंड ने बार्यन को धोया

२७ फ़रवरी २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को डॉर्टमुंड ने चैंपियन बायर्न म्यूनिख को तारे दिखा दिए. 20 साल बाद डॉर्टमुंड ने म्यूनिख में जीत हासिल की और वह भी 3-1 से.

https://p.dw.com/p/10Q89
तस्वीर: dapd

इटली के चोटी के क्लब इंटर मिलान को चार दिन पहले 1-0 से हराकर बायर्न म्यूनिख जश्न में डूबा. लेकिन शनिवार को डॉर्टमुंड ने बायर्न का सारा खुमार उतार दिया. मैच शुरू होते ही डॉर्टमुंड ने पहला गोल ठोक दिया. जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के अनुभवी डिफेंडर बास्टिआन श्वाइनइस्टागर से एक मामूली गलती क्या हुई, डॉर्टमुंड ने गोल ठोंक दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद फ्रांस के अनुभवी स्ट्राइकर रिबेरी ने एक शानदार पास दिया और बायर्न के लुइज गुस्तावो ने स्कोर बराबर कर डाला.

बायर्न की खुशी यहीं तक सीमित रही. दूसरा हाफ पूरी तरह डॉर्टमुंड के नाम रहा. मैच का खास आकर्षण डॉर्टमुंड के गोलकीपर मिचेल लैंगरेक ने चुराया. 22 साल यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहली बार जर्मन लीग में गोलकीपिंग करने उतरा और बायर्न के सामने दीवार की तरह खड़ा हो गया. लैंगरेक ने कई शानदार हमले बचाए. 

इस जीत के साथ ही डॉर्टमुंड अंकतालिका में सबसे ऊपर बरकरार है. वहीं बायर्न चौथे नंबर पर खिसक गया है. बायर्न के कोच लुईस फान गाल ने हार के लिए खिलाड़ियों की थकान को जिम्मेदार बताया. उनके मुताबिक खिलाड़ी इंटर मिलान से हुए मैच के बाद थकान का शिकार थे, यही वजह रही कि हम डॉर्टमुंड से हार गए.

वैसे शनिवार को कई अन्य मुकाबले भी खेले गए. इनमें कोलोन को लगातार पांचवीं जीत मिली. 89वें मिनट में लुकास पोडोल्सकी के शानदार चिप गोल की बदौलत कोलोन ने फ्राइबुर्ग को 1-0 से हरा दिया. वहीं हैरान करने वाले नतीजे का सामना शाल्के को करना पड़ा. न्यूरेमबर्ग जैसी टीम ने शाल्के को 1-1 पर रोक दिया. जबकि माइंज ने होफेनहाइम को 2-1 से हराया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें