1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस कैबिनेट बदलावः वित्त मंत्री पर संकट

१६ जून २०११

कड़ी बचत के विरोध में बुधवार को ग्रीस में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री गेऑर्ग पापान्द्रेऊ ने कहा है कि वह गुरुवार को कैबिनेट में बदलाव करेंगे.पापान्द्रेऊ के इस्तीफा देने की अटकलें हैं.

https://p.dw.com/p/11b3t
तस्वीर: dapd

कैबिनेट बदलाव में ग्रीस के वित्त मंत्री गेऑर्ग पापाकॉन्स्टंटिनो का पद जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. हालांकि सरकार ने तय कर लिया है कि वह कड़े नियम लागू करेगी और देश में बचत करेगी क्योंकि इसके बगैर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद नहीं मिल सकेगी.

जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री गेऑर्ग पापान्द्रेऊ को सरकार और खुद की पार्टी में भी पूरा समर्थन नहीं है. पांच साल में वह टैक्स बढ़ाने, खर्च में कटौती, सरकारी संपत्ति बेचने की तैयारी में है और इसके लिए संसद से जरूरी अनुमति भी सरकार को मिल जाने की संभावना प्रबल है.

NO FLASH Griechenland Athen Proteste
तस्वीर: dapd

लोगों में गुस्सा कायम

हालांकि जानकारों ने यह चेतावनी भी दी है कि भले ही एकीकृत सरकार सुधार प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ा ले लेकिन वह मतदाताओं के बीच बढ़ते असंतोष को कम नहीं कर पाएगी. पापान्द्रेऊ ने बेलआउट पर मध्यस्थता करने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया है और 2015 तक बजट घाटा 28 अरब यूरो तक लाने की योजना पर टिके हुए हैं.

थिंकटैंक एलियामेप के विश्लेषक थिओडोर कोउलुंबिस कहते है, "उन्हें नई कैबिनेट के लिए विश्वास मत मिल जाएगा और योजना स्वीकृत भी कर दी जाएगी. साथ ही बेलआउट की पांचवी किस्त भी मिल जाएगी."

एक दिन की राजनैतिक उठापटक के दौरान पापान्द्रेऊ ने इस्तीफा देने की पेशकश भी रख दी. बुधवार रात उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को नई सरकार बनाएंगे और समाजवादी पीएएसओके संसदीय ग्रुप का समर्थन लेने की भी कोशिश करेंगे.

वित्त मंत्री पर तलवार

कैबिनेट बदलाव में मुख्यतौर पर वित्त मंत्री पापाकॉन्सटेंटिनो का पद जाएगा. उन्होंने ही अप्रिय बजट कट वाले बजट की नींव रखी. सरकारी अधिकारी के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा है कि 'बलि के बकरे की तरह उन्हें वित्त मंत्री के पद से हटाया जा सकता है.' पार्टी के आलोचकों ने पापाकॉन्सटेंटिनो को सरकार की विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आलोचकों के मुताबिक उनके कारण ईयू और आईएमएफ बेलआउट और कर वसूली के लक्ष्यों को पूरा किया जा सका.

Flash-Galerie Generalstreik in Griechenland
तस्वीर: dapd

पोलस्टर्स एल्को ग्रुप के कोस्तास पानागोपुलोस ने कहा, "वह पापाकॉन्टांटिनो को बदल देंगे. मुझे यह भी लग रहा है कि उनके कुछ और साथी सरकार से बाहर होंगे."

साथ ही संभावना है कि उनके द्वारा चुने गए कुछ मंत्रियों को भी प्रधानमंत्री को हटाना होगा. इसमें सबसे खास पर्यावरण और संस्कृति मंत्री हैं जिनकी कड़ी आलोचना हो रही है.

वर्तमान रक्षा मंत्री एवांगेलोस वेनिजेलोस को वित्त मंत्री पद का उम्मीदवार समझा जा रहा है.

मध्यावधि चुनावों की मांग

कैबिनेट को बदलने की कवायद के बावजूद लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा कम नहीं हो रहा है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण बुधवार को हुए उग्र प्रदर्शन हैं. उधर विपक्ष ने मध्यावधि चुनावों की मांग की है. ग्रीस के विपक्षी नेता एंटोनिस सामारास कहते हैं, "यह इन गर्मियों में भी संभव है. सिंताग्मा स्क्वायर में लोग इस बात से खुश नहीं होंगे कि वित्त मंत्री को बदल दिया गया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़