1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी सनकी हैं: जर्मन राष्ट्रपति वुल्फ

२५ फ़रवरी २०११

जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ ने लीबिया में स्थिति की आलोचना करते हुए वहां के नेता मोअम्मर गद्दाफी को 'साइकोपैथ' कहा है. वुल्फ और इतालवी राष्ट्रपति नापोलितानो ने बर्लिन में लीबिया पर प्रतिबंधों के बारे मे बात की.

https://p.dw.com/p/10PEX
तस्वीर: picture alliance / dpa

वुल्फ ने गद्दाफी के बारे में कहा, "वह अपने लोगों को आतंकित कर रहा है. सत्ता ही आतंकवाद फैला रही है. यही उनका रवैया है जिसे आप साइकोपैथिक कह सकते हैं." साइकोपैथ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो मानसिक रूप से बीमार होते हैं और जिन्हें कुछ गलत करने पर भी अफसोस नहीं होता.

जर्मन राष्ट्रपति ने मांग की है कि अगर लीबिया में शासन दोबारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करता है तो उस पर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. इटली के राष्ट्रपति जियोर्जियो नापोलितानो जर्मन राष्ट्रपति वुल्फ से बर्लिन में मुलाकात कर रहे हैं. नापोलितानो ने बैठक के दौरान कहा कि इटली गद्दाफी पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के खिलाफ नहीं है, "इतालवी तरफ से कोई भी वीटो नहीं है. हम और देशों के साथ प्रतिबंधों पर बातचीत करने को तैयार हैं."

इससे पहले इटली पर यूरोपीय संघ के सदस्य देश इटली पर इल्जाम लगा रहे थे कि वह लीबिया के खिलाफ प्रतिबंधों को रोकने की कोशिश कर रहा हैं. हालांकि लीबिया और इससे पहले ट्यूनीशिया से आ रहे शरणार्थियों को संभालने के लिए इटली लगातार यूरोपीय संघ से मदद मांग रहा है. इतालवी राष्ट्रपति ने कहा है कि लीबिया की सरकार का लोगों के प्रति अत्याचार देखते हुए यूरोपीय संघ देशों को एकमत हो कर जवाब देना होगा.

लेकिन इससे पहले फाइनेंशियल टाइम्स के जर्मन संस्करण से बातचीत में इतालवी विदेश मंत्री फ्रांको फ्रातीनी का मानना था कि लीबिया पर प्रतिबंध लगाकर कोई फायदा नहीं होगा. विदेशी बैंक खातों में लिबियाई नेताओं के धन को रोकने से भी कोई फायदा नहीं होने वाला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी