1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी के स्विस अकाउंट सील होंगे

२५ फ़रवरी २०११

स्विट्जरलैंड ने अपने बैंकों में मुआम्मर गद्दाफी के सभी खातों को बंद करने की बात कही है. लीबिया ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कर्नल गद्दाफी के वहां कोई खाते हैं ही नहीं.

https://p.dw.com/p/10PC6
तस्वीर: AP/Montage DW

स्विट्जरलैंड ने कहा है कि वो लीबिया के तानाशाह मुआम्मर गद्दाफी और उनके परिवार के सभी बैंक अकाउंट सील कर रहा है. एक बयान में स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा, "संघीय परिषद लीबिया के नेता द्वारा लोगों पर बल प्रयोग किए जाने की कड़ी निंदा करती है. हालात को देखते हुए संघीय परिषद ने मुअम्मर गद्दाफी की सारी सम्पत्ति को फ्रीज करने का निर्णय लिया है."

स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्रालय के एक सचिव ने बताया कि अभी यह बात साफ नहीं है कि गद्दाफी के किसी भी स्विस बैंक में कोई अकाउंट हैं या नहीं. आने वाले कुछ हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी. इस बीच लीबिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गद्दाफी के स्विट्जरलैंड तो क्या लीबिया को छोड़ दुनिया के और किसी भी देश में कोई खाते नहीं हैं.

UBS Bank Gebäude
तस्वीर: picture alliance / empics

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "हम मांग करते हैं कि स्विट्जरलैंड इस बात को साबित करे कि हमारे भाई के वहां या विदेश में कहीं भी बैंक अकाउंट हैं. विदेश मंत्रालय ऐसे बेबुनियाद इल्जामों के लिए स्विट्जरलैंड पर कानूनी कार्यवाही करेगा."

मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्विट्जरलैंड के ऐसे बर्ताव से पता चलता है कि लीबिया और उसके नेताओं के प्रति उसमें कितना बैरभाव है. लीबिया और स्विट्जरलैंड के रिश्तों में तब तनाव आया जब 2008 में जिनिवा पुलिस ने गद्दाफी के एक बेटे को दो नौकरों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

NO FLASH Libyen Flucht Ägypter
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन लीबिया ने जवाब में स्विस बैंकों से करोड़ों डॉलर वापस मंगवा लिए, तेल का निर्यात रोक दिया और दो स्विस कारोबारियों को लीबिया छोड़ने की अनुमति देने से मना कर दिया. पिछले कुछ सालों में स्विट्जरलैंड ने रिश्तों में सुधार की काफी कोशिश की है. स्विट्जरलैंड ने इस से पहले मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बेन अली के खातों को भी जब्त कर दिया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें