1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान की 10 फिल्में

१३ मई २०११

फ्रांस का विख्यात कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है और लाल कालीन पर सितारों का बिछना भी जारी है. फिल्में मुकाबले में लग चुकी हैं. वैसे तो 20 फिल्मों में टकराव है लेकिन यहां आई 10 फिल्में ज्यादा चर्चा में हैं.

https://p.dw.com/p/11F7F
Offizielles Plakat / Poster Cannes Filmfestival 2011. Faye Dunaway © photo by Jerry Schatzberg – Artwork: H5 (M. Lelièvre, B. Parienté) ***ACHTUNG!! PRESSEBILD DARF NUR IN ZUSAMMENHANG MIT BERICHTERSTATTUNG ÜBER DAS CANNES FILMFESTIVAL 2011 BENUTZT WERDEN!!***
तस्वीर: Cannes Filmfestival 2011

1. द ट्री ऑफ लाइफ

अमेरिकी फिल्म निर्माता टेरेंस मलिक की इस फिल्म की रिलीज को लेकर रहस्य बना रहा. ब्रैट पिट ने इस फिल्म में एक पिता की भूमिका निभाई है, जिसके बेटे के रोल में शॉन पेन नजर आएंगे. फिल्म आधुनिक विश्व में खोई आत्मा और जीवन के सही यथार्थ के जवाब तलाशती है. 67 साल के मलिक ने पहले डेज ऑफ हेवन और द थिन रेड लाइन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

2. पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियनः ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स

जॉन डेप अभिनीत इस सीरीज की चौथी फिल्म हो सकती है कि कान में आए गंभीर फिल्मकारों को पसंद न आए. लेकिन हॉलीवुड ब्लॉक बस्टर ने कान में ग्लैमर तो पैदा कर ही दिया है. जाहिर है कि डेप और पेनेलोप क्रूज को देखने लोग भी जमा होंगे और मीडिया की भी उन पर नजर रहेगी.

Actress Fan Bing Bing arrives for the screening of Midnight in Paris and the opening ceremony, at the 64th international film festival, in Cannes, southern France, Wednesday, May 11, 2011. (AP Photo/Virginia Mayo, Pool)
तस्वीर: dapd

3. द कांक्वेस्ट

जेवियर डूरिंगर ने इस फिल्म में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के सत्ता में पहुंचने की कहानी बताई है. इसमें उनके निजी जीवन का भी वर्णन है कि किस तरह वैवाहिक जीवन गड़बड़ाने के बाद भी वह 2007 में शीर्ष पर पहुंचे. फिल्म का सार दिया गया है, "द कांक्वेस्ट एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसने सत्ता जीत ली और पत्नी को हार गया."

4. मिडनाइट इन पेरिस

ओवेन विलसन और रशेल मैकएडम्स की इस रोमांटिक कॉमेडी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी ने भी छोटा सा रोल किया है. लेकिन ब्रूनी कान समारोह में शामिल नहीं हो रही हैं. फ्रांसीसी मीडिया में चर्चा है कि वह गर्भवती हैं.

Aishwarya Rai arrives for the screening of Midnight in Paris and the opening ceremony, at the 64th international film festival, in Cannes, southern France, Wednesday, May 11, 2011. (AP Photo/Francois Mori)
तस्वीर: AP

5. रेस्टलेस

2003 में एलीफैंट फिल्म के लिए गोल्डन पाम जीतने वाले गुस फैन सांट की इस फिल्म में एक युवा मरीज की कहानी है, जो कैंसर से पीड़ित है. कान में इसे अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.

6. इचीमाई/हारा किरीः डेथ ऑफ ए सामुराई

जापानी फिल्मकार ताकाशी माइकी की इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल की पहली 3डी इंट्री बताया जा रहा है, जो मुकाबले में भी है. यह फिल्म 1962 की क्लासिक हाराकिरी फिल्म की रीमेक है.

7. दिस मस्ट बी द प्लेस

पाउलो सोरेंटिनो की इस फिल्म में शॉन पेन ने एक 50 साल के पूर्व रॉक स्टार की भूमिका निभाई है, जो अमेरिका में अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए घूमता रहता है.

From left, Michael Sheen adjusts Rachel McAdams dress, as Director Woody Allen, Owen Wilson, and Lea Seydoux walk the carpet as they arrive for the screening of Midnight in Paris and the opening ceremony, at the 64th international film festival, in Cannes, southern France, Wednesday, May 11, 2011. (AP Photo/Francois Mori)
तस्वीर: AP

8. द किड विद ए बाइक

बेल्जियम के दो भाइयों के पास तीसरा गोल्डन पाम जीत कर इतिहास बनाने का मौका है. उन्होंने 1999 और 2005 में यहां खिताब जीता है.

9. मिलनकोलिया

डेनमार्क के विवादित निर्देशक लार्स फोन ट्रिया की इस फिल्म में एक दुलहन की कहानी है, जो अपनी शादी में उलझी हुई है, जबकि उसी वक्त मिलनकोलिया नाम का ग्रह पृथ्वी से टकराने वाला है.

10. स्लीपिंग ब्यूटी

ऑस्ट्रेलिया की जूलिया ली उन चार महिला निर्देशकों में है, जिनकी फिल्में कान में दिखाई जा रही हैं. आम तौर पर इतनी महिला निर्देशकों को जगह नहीं मिलती है. इसमें लूसी नाम की लड़की की कहानी है, जो दोहरा जीवन जी रही है. एक तरफ वह यूनिवर्सिटी की छात्रा है और दूसरी तरफ एक सेक्स वर्कर. उसे दूसरे चरित्र की बातें याद नहीं रहतीं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी