1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान फेस्टिवल नहीं जाएंगी कार्ला ब्रूनी

११ मई २०११

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी ने कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने से मना किया. लाल कालीन पर ब्रूनी को देखने का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को निराशा होगी. ब्रूनी ने निजी कारणों से इंकार किया.

https://p.dw.com/p/11DLt
French President Nicolas Sarkozy, right, and his wife Carla Bruni talk together during their visit to Gugulethu AIDS institute near Cape Town, Thursday Feb. 28, 2008. Sarkozy announced a major overhaul of his nation's policies toward Africa on Thursday, saying that its military agreements were outdated and it had no interest in keeping its forces permanently on the continent. (AP Photo/Eric Feferberg, Pool)
तस्वीर: AP

कान फिल्म फेस्टिवल में कार्ला ब्रूनी के न आने की वजह पर अटकलें लग रही हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ब्रूनी गर्भवती हो सकती हैं जिसके चलते उन्होंने वहां जाने से इंकार किया है. कार्ला ब्रूनी एक मशहूर सुपरमॉडल रह चुकी हैं जिन्होंने तीन साल पहले फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी से शादी कर ली. ब्रूनी ने वूडी एलन की फिल्म मिडनाइट इन पेरिस में एक छोटा किरदार भी निभाया है जिसे इस साल दिखाया जाएगा.

** FILE** French President Nicolas Sarkozy and his new girlfriend - supermodel-turned singer Carla Bruni, left, looking back at photographers, admire a view of the Giza Pyramids at sunset in Cairo, Egypt Sunday, Dec. 30, 2007. Sarkozy hints he may soon marry Bruni, but polls suggest he's heading toward divorce with some of the voters who put him in power. (AP Photo/Ben Curtis)
तस्वीर: AP

ब्रूनी ने कहा कि उन्होंने निजी और पेशेवर कारणों से इस समारोह में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. बच्चे संबंधी सवालों के जवाब न देकर कार्ला ब्रूनी ने हाल के समय में इन अटकलों को हवा दी है कि वह गर्भवती हैं. ब्रूनी कह चुकी हैं कि वह इस बारे में इसलिए बात नहीं करना चाहतीं क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ है.

आरटीएल रेडियो पर जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि यह एक निजी सवाल है. उन्होंने कहा, "मैं अपने पारिवारिक और निजी जीवन को बचा कर रखना चाहती हूं."

ब्रूनी कई बार कह चुकी हैं कि सारकोजी के बच्चे की मां बनने में उन्हें बेहद खुशी होगी. सारकोजी इस समय अपनी लोकप्रियता में कमी का सामना कर रहे हैं और माना जा रहा है कि अगर ब्रूनी मां बनती हैं तो इसका फायदा सारकोजी को मिलेगा. फ्रांस में एक साल बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें