1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामी आतंक से जंग में उलझा पाकिस्तानः नाटो

२९ मार्च २०११

पाकिस्तान अपने देश में ही इस्लामी आतंकवादियों से लड़ने में इतना व्यस्ता है कि उसके पास अफगानिस्तान में नाटो की जंग में मदद करने की फुर्सत नहीं. नाटो के शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही.

https://p.dw.com/p/10jNy
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अफगानिस्तान में नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि मार्क सेडविल ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने ही पाले आतंकवादियों के खिलाफ अब रुख कड़ा कर लिया है. मार्क ने कहा,"पहले इनमें से कई आतंकवादी गुटों के साथ पाकिस्तान सरकार के संबंध थे. मुझे लगता है कि अब इसमें बड़ा बदलाव आया है."

मार्क सेडविल ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी की बैठक में यह बात कही. उन्होंने ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान में नाटो से लड़ने जा रहे आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान के लिए ज्यादा कुछ कर पाना मुमकिन नहीं है. सिडवेल ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तानी सरकार पहले से ही घरेलू खतरों से घिरी हुई है. यह आतंकवादी नियंत्रण से बाहर हैं."

Pakistan Militär NO FLASH
तस्वीर: AP

सेडविल ने कहा, "अकसर पाकिस्तान से और ज्यादा कदम उठाने के लिए कहा जाता है लेकिन उन्होंने अपने बहुत सारे सैनिक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में गंवाए है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हांथ भरे हुए हैं." सेडविल के मुताबिक पश्चिमी देशों की सरकारों को अब पाकिस्तान पर दबाव बनाने से बचना चाहिए.

उनका कहना है,"अगर हम दबाव बनाने के लिए ये कहते रहे कि मदद देना बंद कर देंगे तो वो किसी और का रुख कर लेंगे. बीते समय में ऐसा होते हुए हम देख चुके हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी