1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल के रास्ते पर चलेगी हॉकी

२३ मई २०११

आईपीएल की सफलता को देखकर अब हॉकी में भी प्रीमियर लीग की सफलता की कहानी दोहराए जाने पर विचार हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन हॉकी लीग शुरू कर सकता है जो जनवरी 2013 में होने का प्रस्ताव है.

https://p.dw.com/p/11Lez
तस्वीर: DW

हॉकी लीग के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को जुटा पाना मुश्किल साबित न हो इसलिए हॉकी फेडरेशन ने पुष्टि कर दी है कि लीग का कार्यक्रम आधिकारिक कैलेंडर पर दर्ज होगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन की चीफ एक्जीक्यूटिव कैली फेयरवेदर ने बताया, "हम मानते हैं कि अगर हॉकी इंडिया और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के तहत पेशेवर हॉकी लीग का आयोजन होता है तो उसे सफलता जरूर हासिल होगी. अगर नई लीग में बेहतरीन खिलाड़ियों को लेना है तो फिर टॉप खिलाड़ियों के हिसाब से ही कार्यक्रम तय होना चाहिए ताकि उनके ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेने में कोई परेशानी खड़ी न हो."

फेयरवेदर के मुताबिक इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अधिकारी लीग के प्रस्ताव से बेहद उत्साहित हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक जनवरी 2013 में इसकी शुरुआत होगी और यह छह हफ्ते तक चलेगी. "अगर नई लीग इस तरह से तय हो कि खिलाड़ियों के कार्यक्रम से उसका शेड्यूल नहीं टकराए तो यह अच्छा होगा. इससे हॉकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा और उनका विकास होगा. हमें उम्मीद है कि अन्य देश भी इस लीग में दिलचस्पी लेंगे."

Flash-Galerie Sport Jahresrückblick 2010
तस्वीर: AP

हॉकी लीग को शुरू करने का विचार आईपीएल की सफलता के बाद आया. क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कुलम. ज्याक कालिस, लसिथ मलिंगा जैसे दुनिया के कई नामी गिरामी खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का फैसला किया. अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन सफलता की इस कहानी को अब हॉकी में दोहराना चाहती हैं. फेडरेशन का मानना है कि आईपीएल का ब्रांड स्थापित हो चुका है और अब स्पॉन्सर और निवेशक अन्य खेलों के लिए भी इसी तरह की लीग की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हॉकी उन्हें यह मौका दे सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें