1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल दे सकते हैं इस्तीफा

१९ फ़रवरी २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नजदीकी माने जाने वाले अटॉर्नी जनरल विलियम बार इस्तीफा देने के बारे में विचार कर रहे हैं. लेकिन ट्रंप के लिए उनका उत्तराधिकारी ढूंढ़ना चुनौतीपूर्ण होगा.

https://p.dw.com/p/3Xz32
USA | William Barr
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP Photo/S. Walsh

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने अपने करीबी लोगों को बताया है कि वह अपने पद से इस्तीफा देने के बारे में विचार कर रहे हैं. यह जानकारी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को दी है. अधिकारी अनुसार, बार इस बात पर दुखी हैं कि उनके विभाग के मामलों के बारे में ट्वीट ना करने की चेतावनी को राष्ट्रपति ट्रंप ने अनदेखा किया. 

इस खुलासे के कुछ ही दिन पहले बार ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप पर टिप्पणी की थी. एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि न्याय विभाग के मामलों और कर्मचारियों के बारे में ट्रंप के ट्वीटों ने उनके लिए उनका काम करना "असंभव" बना दिया है. अगले दिन, ट्रंप ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनके पास "कानूनी हक" है कि वह आपराधिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकते हैं और विभाग की ऐतिहासिक स्वतंत्रता को अनदेखा कर सकते हैं. 

प्रशासन के अधिकारी को बार की निजी टिप्पणियों पर चर्चा करने की इजाजत नहीं थी और इस वजह से उन्होंने नाम ना बताने का अनुरोध किया.

USA | US-Justizminister fordert: Präsident Trump soll weniger twittern
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Brandon

अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हुआ कि बार इस्तीफे के बारे में कितनी गंभीरता से सोच रहे हैं या वह ट्रंप पर दबाव बनाना चाह रहे हैं कि राष्ट्रपति  भड़काने वाले ट्वीट भेजना बंद करें. बार की प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात कहा कि अटॉर्नी जनरल की "इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है."

बार को ट्रंप के सबसे करीबी साथियों के रूप में देखा जाता है और वह ट्रंप के नीतिगत फैसलों के पक्के समर्थक भी रहे हैं. लेकिन उनके इस्तीफा की गहमागहमी दर्शाती है वह न्याय विभाग की प्रतिष्ठा को राष्ट्रपति के प्रति वफादारी से ज्यादा अहम समझते हैं. 

ट्रंप ने मंगलवार को ही ट्वीट किया कि वह विशेष काउंसल रॉबर्ट म्युलर की रूस-सम्बन्धी जांच में शामिल लोगों की फिर से सुनवाई पर  विचार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि उनके विश्वासपात्र रॉजर स्टोन, जो गवाहों के साथ छेड़छाड़ और अवरोध पैदा करने के जुर्म में दोषी ठहराए गए थे, उन्हें एक नई सुनवाई से गुजरना चाहिए.

USA Aussage des Ex-Sonderermittler Mueller vor dem US-Kongress
तस्वीर: Reuters/J. Ernst

बार ने अपने साक्षात्कार ने कहा, "मुझे यह कहते हुए खुशी है कि असल में राष्ट्रपति ने मुझे कभी किसी आपराधिक मामले में कुछ भी करने के लिए नहीं कहा. लेकिन, विभाग के बारे में सार्वजनिक बयान दिए गए हैं और ट्वीट किए  गए हैं...लंबित मामलों के बारे में और मामलों की सुनवाई कर रहे जजों के बारे में...इससे मेरे लिए मेरा काम करना असंभव हो जाता है..."

इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने नाम ना लेने का अनुरोध करते हुए एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अटॉर्नी जनरल कई हफ्तों से ये बात ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से कह रहे थे. मंगलवार को ही ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वो बार का अनुरोध समझते हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीटों को बंद करने का कोई संकेत नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें "अपने अटॉर्नी जनरल पर पूरा विश्वास है" लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि "सबको अपने मन की बात कहने का अधिकार है". 

ट्रंप ने ये भी कहा, "लेकिन मैं ये कहूंगा: सोशल मीडिया मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि वो मुझे एक आवाज देता है, वो आवाज जो मुझे मीडिया में नहीं मिलती."

Screenshot von Trump Tweet über die Türkei
तस्वीर: Twitter/Trump

बार अगर वाकई इस्तीफा देते हैं तो ट्रंप को उनके बदले एक नया अटॉर्नी जनरल ढूंढ़ने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बार के अधीन ऐसे कई मामलों में जांच चल रही है जो राष्ट्रपति के लिए महत्वपूर्ण हैं. इनमें रूस संबंधी जांच की शुरुआत भी शामिल है.

सीके/ओएसजे (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी