1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभी बहुत आगे जाना हैः गौतम गंभीर

१२ अप्रैल २०११

डेक्कन चार्जर्स पर जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा उनकी टीम को इस टूर्नामेंट में अभी कई मंजिलें तय करनी हैं. आईपीएल 4 में अभी रास्ता लंबा है.

https://p.dw.com/p/10rkE
अभी रास्ता लंबा...तस्वीर: Fotoagentur UNI

चेन्नई सुपर किंग्स से दो रनों से हारने के बाद सोमवार को ईडेन गार्डन में नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की. डेक्कन चार्जर्स को हराते हुए उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में पहले अंक हासिल किए. गौतम गंभीर ने कहा, "बहुत ही अच्छा लगा. हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस शहर के लोगों के लिए खुशी लाना चाहते हैं. यह स्टेडियम जबरदस्त है. हमें और मैच जीतने की उम्मीद है. हम जीत के लिए भूखे हैं और अच्छा करने की इच्छा है."

जीत के बाद गंभीर ने कहा, "हम खुश हैं लेकिन चिंतामुक्त नहीं. यह टूर्नामेंट की शुरुआत है. रास्ता अभी लंबा है. मैं राहत शब्द में विश्वास नहीं रखता. मैं हर मैच को गंभीरता से लेना चाहता हूं. बोर्ड पर अपने लिए अंक जमा करना अच्छा अनुभव है और उम्मीद है कि हम इस गति को बनाए रखेंगे."

डेक्कन के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखने के बाद गंभीर जीत के प्रति आश्वस्त थे. वह कहते हैं, "धीमे और कम उछाल वाले विकेट के लिए यह बहुत अच्छा स्कोर था. हमारी बोलिंग और बैटिंग अच्छी रही. शुरुआत में हम डेढ़ सौ रनों का सोच रहे थे लेकिन 163 रन बढ़िया रहे."

गंभीर ने खब्बू गेंदबाज इकबाल अब्दुल्ला की गेंदबाजी की बहुत तारीफ की. 4 ओवर में 24 रन देकर उन्होंने तीन विकेट लिए. गंभीर कहते हैं, "जिस तरह उन्होंने पहले 6 ओवर में अपनी गेंदबाजी दिखाई, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहती है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार